Atul Auto Electric Vehicle
भारत में इलेक्ट्रिक वेहिकल का बाजार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे Atul Auto Electric Vehicle की। अतुल ऑटो देश की चौथी सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कम्पनी है। अभी तक Atul Auto पेट्रोल डीज़ल से चलने वाले वाहन बनाती है। लेकिन देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन की मांग को देखते हुए कम्पनी ने EV Segment में एंट्री करने का निर्णय लिया है।

इन्हे भी देखें – Electric Hero Splendor
गुजरात स्थित थ्री व्हीलर निर्माता कम्पनी अतुल ऑटो ने बैटरी बदलने वाली टेक्नोलॉजी के साथ साथ इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के कारोबार में दाखिल होने का ऐलान किया है। इस एलान के तुरंत बाद स्टॉक मार्किट में अचानक हलचल देखने को मिली। Atul Auto के शेयर में अचानक 10 फीसदी का उछाल हुआ।
20 अप्रैल को एक जानकारी देते हुए कम्पनी ने बताया कि अतुल ऑटो की सब्सिडियरी कम्पनी Atul Greentech Private Limited ने Honda Power Pack Energy India के साथ एक करार किया है। जिसमे कंपनी इलेक्ट्रिक वेहिकल निर्माण का कार्य करेगी। हौंडा मोबाइल पावरपैक पर आधारित कार्गो और पैसेंजर थ्री व्हीलर प्रोटोटाइप तैयार किया जाना है। इन इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रायल और टेस्टिंग चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही Atul Auto के इन EV को मार्किट में लॉन्च किया जायेगा।
इन्हे भी देखें – HERO ELECTRIC SCOOTER
Atul Auto ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी बदलने वाले विकल्प Valeo के इंटीग्रेटेड कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन सिस्टम पर आधारित होंगे। Atul Greentech Private Limited के द्वारा दी जाने वाली बैटरी बदलने की सुविधा से कम्पनी के फ़ीट और इंडिविजुअल ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन के मालिकाना हक़ में लागत को घटाने में आसानी होगी।
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
Atul Auto Electric Vehicle Launch Date
अतुल ऑटो ने अभी हाल ही में इसकी घोषणा तो कर दी है कि। कम्पनी EV Segment में कदम रखने जा रही है लेकिन अभी रिसर्च, टेस्टिंग और ट्रायल का काम बचा हुआ है। जो अभी लंबा चलेगा लेकिन 2023 के मध्य तक ये ऑटो पब्लिक के लिए उपलब्ध हो सकता है।
इन्हे भी देखें – Yamaha Electric Scooter
Atul Auto Electric Vehicle Range
इलेक्ट्रिक ऑटो की रेंज कितनी होगी ये अभी तक कम्पनी की तरफ से स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है लेकिन एक अनुमान की बात करें तो अतुल ऑटो के इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज 120 किलोमीटर तक हो सकती है।
Atul Auto Electric Vehicle Top Speed
टॉप स्पीड की अगर बात करें तो ये ऑटो के मामले में कोई बहुत ज़्यादा महत्त्व नहीं रखता है। क्योंकि यह एक छोटी दूरी तय करने के लिए यात्री वाहन है। लेकिन फिर भी 80-100 kmph की इसकी टॉप स्पीड होने का अनुमान है।
इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
आशा है Atul Auto Electric Vehicle से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com को लगातार विजिट करते रहे और इसको Bookmark भी कर लें|
Read Also About Electric Cars:-