Electric Cycle Subsidy in Delhi
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से काफी कदम उठाये जा रहे हैं| यहाँ EV पर सब्सिडी भी दी जा रही है| इस आर्टिकल में हम जानेंगे Electric Cycle Subsidy in Delhi कैसे ली जा सकती है| क्या इसकी शर्ते हैं? और कितनी आपको E Cycles पर Subsidy दी जा रही है| इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस आर्टिकल में|

देश भर में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुझान दिखा रहे हैं| दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है| इसीलिए दिल्ली सरकार अब काफी सारे नए नए नियम और सब्सिडी जैसे उपाय कर रही है| इससे न केवल दिल्ली की जनता को पेट्रोल और डीज़ल के दामों से छुटकारा मिलेगा| बल्कि देश की राजधानी कहे जाने वाले राज्य को बढ़ते प्रदुषण से भी छुटकारा मिलेगा| आइये जानते हैं Electric Cycle Subsidy in Delhi से जुड़े खास बातों को|
ज़रूर पढ़े:- Electric Cycle Image
कितनी मिलेगी सब्सिडी
केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही विद्युत् वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही हैं| दिल्ली की सरकार ने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर और टू व्हीलर के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिलों पर भी सब्सिडी देने की घोषणा की है| दिल्ली सरकार शुरुआत में दस हज़ार साइकिलों पर सब्सिडी दे रही है| उसमे भी पहली एक हज़ार साइकिलों पर विशेष रूप से सब्सिडी दी जाएगी| आइये जानते है Electric Cycle Subsidy in Delhi किस प्रकार से आवंटित की जा रही है|
ज़रूर पढ़े:- EV CAPITAL OF INDIA
- दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति के अनुसार पहली 10,000 इलेक्ट्रिक साइकिलों (E-Cycles) पर 5,500 रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी|
- गौरतलब है कि पहली एक हजार (1,000) साइकिलों की खरीद पर दो हजार (2,000) रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी अलग से दी जा रही है| इसका मतलब ये हुआ कि पहली 1,000 इलेक्ट्रिक साइकिलों (E-Cycles) पर दिल्ली सरकार की तरफ से कुल मिलाकर 7,500 रुपये की कुल छूट दी जा रही है|
- 10,000 इलेक्ट्रिक साइकिलों (E-Cycles) में से बची हुई 9,000 साइकिल पर सिर्फ 5500 रुपये की ही सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है|
- आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने व्यवसायिक उपयोग हेतु कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट के प्रथम पांच हज़ार (5,000) ग्राहकों के लिए अधिकतम 15,000 रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है|
ज़रूर पढ़े:-Nitin Gadkari Announcement on Electric Vehicle
सब्सिडी के लिए कौन है पात्र
पिछले महीने ही दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक साइकिलों पर सब्सिडी देने की घोषणा की थी| तभी से लोग Electric Cycle Subsidy in Delhi के बारे में जानना चाहते हैं| और इलेक्ट्रिक साइकिलों को खरीदना भी चाहते हैं| अब अगर आप भी Electric Cycle खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके मतलब का हो सकता है| सब्सिडी लेने के लिए ई-साइकिल खरीदते वक़्त आधार कार्ड अपने साथ रखना है| क्योंकि यदि आप दिल्ली वासी हैं तो ही आपको इस पर सब्सिडी दी जाएगी| यानी इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास जो आधार कार्ड है उसमे दिल्ली का एड्रेस होना ज़रूरी है|
ज़रूर पढ़े:- भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
कैसे लेना होगा लाभ
ई-साइकिल सब्सिडी (Electric Cycle Subsidy in Delhi) लेने के लिए आपको ज़ायदा कुछ नहीं करना है बस ये छोटा सा काम करना है| सब्सिडी लेने के लिए ई-साइकिल खरीदते वक़्त आधार कार्ड अपने साथ रखना है| यदि आप ई-साइकिल खरीदते वक़्त आधार कार्ड अपने साथ रखते हैं तो इसकी सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी| अगर आपके पास दिल्ली का आधार कार्ड है तो सब्सिडी लेने के लिए आपको उसके साथ अपना बैंक खाते की डिटेल्स भी देनी चाहिए| और बैंक खाते में भी आपका पता और नाम सही होना ज़रूरी है| वरना आप इस सब्सिडी (Electric Cycle Subsidy in Delhi) का लाभ लेने से वंचित भी हो सकते है|
ज़रूर पढ़े:- Hero Electric Scooter
कितनी होगी कीमत
जिन इलेक्ट्रिक साइकिलों पर सब्सिडी दी जा रही है उनकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये तक हो सकती है| वही कार्गो इलेक्ट्रिक साइकिल (E-Cycle) की प्राइस रेंज 40,000 से 50,000 रूपए तक होगी| कीमत के अनुसार मार्किट में अलग अलग E-Cart भी उपलब्ध है| इनकी कीमत लगभग 90,000 रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक है| दिल्ली सरकार डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनियों को भी इसमें शामिल करना चाहती है| ताकि डिलीवरी सर्विस में भी इसका ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग हो और दिल्ली में प्रदुषण में कमी आये| हो सकता है डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनियां भी ऐसे लोगों को नौकरियों में वरीयता देना शुरू कर दें जिनके पास इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन हों|
ज़रूर पढ़े:- Yamaha Electric Scooter
कहाँ से मिलेगी ये साईकिल
दिल्ली में इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के लिए आप किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम से E-cycle खरीद सकते हैं| ऐसा नहीं होगा कि आपको सब्सिडी वाली साइकिल लेने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाना पड़ेगा| बस आपको इतना याद रखना है कि जब भी आप दिल्ली में सब्सिडी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लेने जा रहे हों तो दिल्ली का आधार कार्ड आपके पास हो|
ज़रूर पढ़े:- Tata Nexon EV Max Price
कैसी होगी सब्सिडी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल
इलेक्ट्रिक साइकिल पर एक यूनिक चेसिस नंबर, फ्रेम नंबर और बैटरी नंबर होगा जिसके आधार पर इलेक्ट्रिक साइकिल पर सब्सिडी दी जाने की योजना है| गौरतलब है कि एक व्यक्ति को एक ही ई-साइकल पर सब्सिडी दी जाये गई| जिन सरकार का कहना है कि उन्ही इलेक्ट्रिक साइकिलों पर सब्सिडी (Electric Cycle Subsidy in Delhi) दी जाएगी जिनमें बैटरी और पैडल दोनों एक साथ होंगे| इसका एक अच्छा लाभ भी है कि अगर दुर्भाग्यवश आपकी इलेक्ट्रिक साइकिल कभी भी बीच रास्ते में बंद हो जाती है तो आप पैडल की सहायता से भी इसको चला सकते हैं|
ये बाइक भी देखें:- Hop Oxo Electric Bike
आधार कार्ड पर पता कहाँ का होना चाहिए
गौरतलब है की अभी तक आपको ये क्लियर हो ही गया होगा कि Electric Cycle Subsidy in Delhiके लिए आपके आधार कार्ड पर पता कहाँ का होना चाहिए| दिल्ली में सब्सिडी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लेने के लिए आपको दिल्ली के ही किसी भी इलाके का आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए| अगर आप किसी दूसरे राज्य के भी मूल निवासी हैं और आप बहुत लम्बे समय से दिल्ली में रह रहे हैं तो आप अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करवाकर भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
किसको कार को मिला:- European Car of The Year Award 2022
इलेक्ट्रिक कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो और चार्जिंग स्टेशन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं। आप इस वेबसाइट को याद रखें और दोबारा विजिट ज़रूर करें। अपनी सुविधा के लिए आप इसको Bookmark भी कर सकते हैं। आशा है Electric Cycle Subsidy in Delhi से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसको ज़रूर शेयर करें| इससे हमे मोटिवेशन मिलता है|
FAQ:-
दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक साइकिल पर कितनी सब्सिडी दे रही है?
दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक साइकिल पर 5500 से 7500 तक की सब्सिडी दे रही है|
दिल्ली में इलेक्ट्रिक साइकिलों पर सब्सिडी के लिए क्या योग्यता है?
कुछ ख़ास नहीं, बस आपके पास दिल्ली के पते वाला आधार कार्ड होना चाहिए|
क्या दिल्ली से बाहर वालों को भी सब्सिडी मिलेगी ?
अगर आप दिल्ली से बाहर के निवासी हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में दिल्ली का पता है तो आप सब्सिडी के लिए पात्र हैं|
Table of Contents
Read More:-