Hero Splendor Electric Bike Price
हीरो मोटोकॉर्प देश की विश्वसनीय कंपनी है जो Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न पेश कर सकती है| तो जान लेते हैं कि Hero Splendor Electric Bike Price कितना होने वाला है| हीरो कि इलेक्ट्रिक बाइक कीमत आपको हैरान कर सकती है क्योंकि यह कमाल कि रेंज पेश कर सकती है ऐसा कम्पनी का दावा है|

Hero Splendor Electric Bike Launch Date के बारे में अभी तक अधिकारिक रूप से कम्पनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है| जैसा की आप सभी जानते है कि Hero Splendor भारत के साथ साथ भारत के पडोसी देशों में भी सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाईकिल है|
इन्हें भी देखें – Hero Electric Scooter
Electric Hero Splendor को लेकर लोगो में उत्साह
काफी लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि देश की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल अब इलेक्ट्रिक वर्ज़न में भी उपलब्ध होगी जो कि आपको पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों से भी राहत दिला पायेगी| Electric Hero Splendor को लेकर कपंनी लगातार चर्चा कर रही है कि इसका स्वरुप कैसा होगा क्या रेंज और टॉप स्पीड होगी और Hero Splendor Electric Bike Price तो बहुत ज़्यादा हीरो स्प्लेंडर की होने वाली नहीं है ये आपके बजट में ही होगी|
Specification | Details |
---|---|
Motor | Electric motor |
Power | 9 kW |
Top speed | 90 – 120kmph* |
Battery capacity | 2 – 2.5 kWh |
Charging time | 4-5 hours |
Range per charge | Up to 150 km |
इन्हें भी देखें – Oben Rorr Electric Bike
Hero Splendor के भविष्य की योजना
हीरो मोटोकॉर्प (India’s Best Motorcycle Company) देश में Hero Electric Bike और Hero Electric Scooter लांच करने की योजना पर लगातार काम कर रहा है| Optima और Photon हीरो के बहुत Popular इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में जाने जाते हैं| जिनकी Range और Top Speed काफी बेहतर है|
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (Hero First Electric Vehicle) Hero Vida भी लांच कर दिया है| जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है| बात करते है Hero Splendor Electric Bike Price की जो कि लोगों के लिए अभी चर्चा का विषय बना हुआ है|
इन्हें भी देखें – Hop Oxo Electric Bike
Hero Splendor Electric Bike Top Speed
Hero Splendor Electric Bike दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ तैयार की जा रही है एक तो 4kwh और दूसरा 8kwh, साथ ही इसमें 9kW क्षमता की विद्युत् मोटर भी लगायी गयी है जो सम्भवतः 100kmph से ज़्यादा की स्पीड देगी और Hero Splendor Electric Bike Top Speed 150kmph तक होने का दावा किया गया था|
महाराष्ट्र की एक कम्पनी GOGOA1 जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए EV conversion kit बनाने का काम करती है, उसने दावा किया है कि टेस्टिंग के दौरान इसकी रेंज 151km दर्ज की है जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक अच्छी रेंज है|
आगे हम जानेंगे Hero Splendor Electric Bike Price के बारे में लेकिन उससे पहले जान लेते है Hero Splendor Battery Pack के बारे में|
इन्हें भी देखें – Electric Bike Images
Electric Hero Splendor Battery
इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर बाइक के रेंडर में 4kwh क्षमता का एक फिक्स्ड बैटरी पैक लगाया गया है| साथ ही इसमें एक एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है जिसमे 2kWh क्षमता का बैटरी पैक (Electric Hero Splendor Battery) लगाया गया है| इससे मोटरसाइकिल की रेंज को 50% तक बढ़ाया जा सकता है| इस एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस में जो 2kWh क्षमता की बैटरी दी गयी है इसको निकल कर भी चार्ज किया जा सकता है|
इन्हें भी देखें – Indian Motorcycle of The Year 2022 Award
Electric Hero Splendor Range
4kwh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ Electric Hero Splendor Range 120 किमी 6kwh के साथ EV Hero Splendor Range 180 किमी तथा 8kwh वाली बैटरी पैक के साथ रेंज 240 किमी होने का दावा किया गया है|
हालाँकि यह पूरी तरह से तभी स्पष्ट होगा जब यह लांच हो जाएगी और मार्किट में आजायेगी या फिर कम्पनी की तरफ से आधिकारिक पुष्टी कर दी जायेगा| तब तक के लिए थोड़ा सा धैर्य हीरो के ग्राहकों को रखना होगा| अभी आगे हम जानेंगे Hero Splendor Electric Bike की Launch Date क्या होने है|
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
दिल्ली से आगरा तक की दुरी कर सकेगी तय
कम्पनी का दावा है कि Electric Hero Splendor Motorcycle सिंगल चार्ज में दिल्ली से आगरा तक की दुरी आसानी से तय कर सकेगी| और भविष्य में तो जो नेशनल हाईवे है उनपर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जाने है| तो अगर बैटरी काम चार्ज भी होगी तो भी आप आसानी से उसको चार्ज कर पाएंगे और अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे|
Hero Splendor Electric Bike Price In India
आइये अब हम जानते हैं कि इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर की कीमत क्या है (Hero Splendor Electric Bike Price In India) जो कि बहुत ज़्यादा तो नहीं होने वाली है जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया था|
अभी तक हीरो ने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच किया है जिनकी कीमत 80 हज़ार से भी कम ही है तो यह बहुत स्पष्ट कहा जा सकता है कि Hero Splendor Electric Bike Price On Road 1 लाख की भीतर ही हमे देखने को मिल सकता है|
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि Hero Electric Bike Battery Capacity, Range, Top Speed और other specification को देखते हुए Hero Electric Splendor Price 1 लाख से ऊपर भी जा सकता है|
इन्हें भी देखें – Okinawa Okhi 90 Electric Scooter
Hero Splendor Electric Bike Launch Date 2023 in India
Hero Motocorp बहुत तेजी से इस दिशा में काम कर रहा है और इस वर्ष उसकी Hero Electric Motorcycle लांच करने की भी योजना है तो बहुत जल्द सड़कों पर हमे Hero Electric Bike देखने को मिल जाएगी| लेकिन Hero Motocorp ने इस विषय में कुछ भी बहुत खुल कर नहीं कहा है| जल्द ही इस विषय में कम्पनी अपना आधिकारिक बयान देगी तब आपको हम इस पेज के माध्यम से जानकारी देंगे|
इन्हें भी देखें – Nahak P-14 Electric Bike
Hero Splendor Electric Conversion Kit
यदि आप अपनी पुरानी Hero Splendor Bike को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलना चाहते हैं, तो Hero Splendor Electric Conversion Kit आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस किट के साथआप अपनी पुरानी बाइक को एक Eco-Friendly Electric Vehicle में बदल सकते हैं साथ ही इसके द्वारा आप कार्बोन उत्सर्जन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।
Hero Splendor Electric Conversion Kit Price
Hero Splendor Electric Conversion Kit का Price बहुत ही सही कीमत पर उपलब्ध है। महाराष्ट्र की एक कम्पनी GOGOA1 की Conversion Kit की अगर बात करूँ तो यह 35,000 रूपए है|
इस Conversion Kit में आपको सभी मुख्य चीजें मिल जाती हैं जैसे इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक, चार्जर और कंट्रोलर। इसे इंस्टॉल करना भी बहुत ही आसान है और Hero Splendor Electric Conversion Kit Price भी इतना ज्यादा नहीं है|
Hero Splendor Electric Conversion Kit न केवल आपको ईंधन पर होने खर्चों से बचाता है बल्कि इससे पेट्रोल बाइक से कम मेंटिनेन्स की आवश्यकता होती है। कुल मिलकर यदि आप अपनी हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने का सोच रहे हैं तो Hero Splendor Electric Conversion Kit एक सस्ते मूल्य पर एक अच्छा विकल्प है।
आशा है Hero Splendor Electric Bike Price से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इस बाइक का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे होंगे| अगर कोई भी सवाल आपके मन में Hero Splendor Electric Bike से सम्बंधित आ रहा हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है| ऐसी ही अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल से सम्बंधित जानकारी के लिए आप ElectricCarHut.Com को दोबारा ज़रूर विजिट करे और इसको bookmark की कर लें|
Hero Electric Official Website
FAQ:-
हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी है?
हीरो ऑप्टिमा की कीमत ₹ 34,690 है। हीरो फोटोन की कीमत ₹ 74,240 है।
हीरो किस देश की कंपनी है?
हीरो भारत की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो कि पहले जापान की Honda के साथ मिलकर काम कर रही थी|
हीरो होंडा की कंपनी कब अलग हुई?
दिसंबर 2010 से Hero और Honda दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करने लगे|
इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर की कीमत क्या है?
संभवतः 80 हजार से 90 हजार के बीच Hero Splendor Electric Bike Price In India रह सकता है|
इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर की रेंज कितनी है
120 किमी से 240 किमी तक इसकी रेंज हो सकती है यह बैटरी पैक पर निर्भर करेगा|
हीरो स्प्लेंडर की किट कीमत कितनी है?
हीरो स्प्लेंडर ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 35000 रूपए है|
Read Also About Electric Cars:-
Hero Splendor Kab tak launch hogi?
Hi Raghav Hero Splendor is a good choice. You may check complete details about Electric Hero Splendor through this link..
https://electriccarhut.com/electric-hero-splendor/
New bike price
Hero Splendor bike ki price aur kimat batao
sffgvjjv
I want bike last of this year.i have also 1splendor and 1 passion plus and also purchase hero ev splendor.
Very good night but nice
I have super splendor 2008 model and wanted to convert it into electric bike would u help me with it.
Bike information batao
Hero Splendor kab tak aaegi call me 8425966389
[email protected] and hero spelendar ki kimat kitni hai
Prayagraj Uttar Pradesh
Naugarh chnduli uattar pardesh
Hero electric bike market mein kab a Rahi bikri ke liye
Hero electric bike ko abhi Kitna samay lagega market mein aane ke liye