Free Car Charging For MG ZS EV Owners
MG Motor India (जो कि एक कार निर्माता कम्पनी है) ने फोर्टम चार्ज और ड्राइव इंडिया (Fortum Charge And Drive India) कम्पनी के साथ समझौता किया है, जिसमें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार यूजर्स को 31 मार्च तक फोरम चार्जिंग स्टेशन पर Free Car Charging (फ्री कार चार्जिंग) की सुविधा मिलेगी जिसके लिए उनसे एक भी रुपया नहीं लिया जायेगा |

जहाँ एक तरफ पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है और पिछले कुछ वर्षो में कच्चे तेल के दामों में भी लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है वही दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों ने बढ़ते तेल के दामों से निजात पाने के लिए एक नया तरीका खोज निकला है| जी हाँ, ये नया तरीका है भारत में चलने वाले वाहन का उपयोग व उपभोग | जैसे जैसे दुनिया बिजली से चलने वाले वाहनों को अपनाना शुरू करेगी वैसे वैसे पेट्रोल और डीज़ल पर दुनिया की निर्भरता भी कम होती चली जाएगी |
MG ZS EV CAR 1

MG ZS EV CAR 2

Free Car Charging Station in India
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियां अब ये चाहती हैं कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर भी ध्यान दे इस तरफ ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये कम्पनिया कुछ अच्छे ऑफर भी लेकर आ रही है| इसके लिए भारत की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) कम्पनी (MG Motor India) अपने ग्राहकों के लिए Free Car Charging ऑफर लेकर आयी है जिसमे MG Motor India के ग्राहक अपने एमजी जेडएस ईवी वाहन को फ्री चार्ज कर सकेंगे | लेकिन इसके लिए कुछ समय सीमा तय की गयी है | आइये जानते है इसकी समय सीमा कब तक है|

Free Car Charging Facility Time Limit
MG Motor India के ग्राहक अपनी MG ZS Electric Car को मार्च माह की अंतिम तारिख तक इस अवसर का लाभ उठा सकते है| जी हाँ, Free Car Charging ऑफर कम्पनी की तरफ से केवल 31 मार्च 2022 तक ही लागू रहेगा तो अगर आपके पास भी MG Motor India की MG ZS Electric Car है तो आप भी इस अवसर का लाभ अवश्य उठाये | Free Car Charging Facility के लिए आपको एक छोटा काम करना होगा वो नीचे बताया गया है उसे एक बार अवश्य देख लें ताकि आपको किसी समस्या का बेवजह समना न करना पड़े |

Free Car Charging Process
MG ZS Electric Car के ग्राहकों को फ्री चार्जिंग का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर Fortum Charge And Drive India App डाउनलोड करना होगा और अपने Facebook या Google पर E-mial ID और Password डालकर Login करना होगा। इसके बाद फोन नंबर डालकर OTP से वेरिफाई करें। इसके बाद ग्राहक फोर्टम चार्जिंग स्टेशन पर जाकर इस Limited Time Offer का लाभ ले सकते हैं|