Greta Electric Scooter 2022
गुजरात की इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहन निर्माता कम्पनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी कर दिया है। आईये जानते है Greta Electric Scooter 2022 के रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स के बारे में। ग्रेटा भी नयी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी है। जैसा कि आप जानते हैं देश में विद्युत् वाहन का चलन बढ़ रहा है। और नयी नयी अनेक कम्पनिया अपने वाहनों को लॉन्च कर रही हैं।

इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
Greta Electric Scooter के संस्थापक ने क्या कहा?
Greta Electric Scooter के संस्थापक ने आधिकारिक सोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से राज मेहता ने Greta के नए Electric Scooter का टीजर अपने twitter account के माध्यम से शेयर किया। इन्होंने लिखा “निहाई में कुछ नया है। इसे लेकर हम एक्साइटेड हैं। क्या आप भी है?”
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
जल्द ग्रेटा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगा बाजार में
राज मेहता के इस ट्वीट से स्पष्ट होता है कि Greta Electric Scooter 2022 में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है जिसका इशारा उन्होंने अपने टवीट् में भी कर दिया है। टीजर में हाईलाइट किया गया है कि Greta का आने वाला नया Electric Scooter 2022 में सबसे ज़्यादा डिमांड में हो सकता है।
यह भी देखें – Hero Electric Scooter
अभी तक 4 मॉडल है ग्रेटा के मार्किट में
गुजरात की यह कम्पनी अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपने 4 उत्पाद उतार चुकी है जिनके दाम भी बहुत ज़्यादा नहीं होते हैं। दाम के बारे में हम आगे बात करेंगे। फ़िलहाल बात करते इनके चारों मॉडल की – Greta Electric Scooter एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी तक जा सकता है। Greta Two Wheelers सर्वश्रेष्ठ इन क्लास कम्फर्ट और बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता है।
यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India
Greta Electric Scooter में क्या है खास
Greta कम्पनी के इन Electric Scooters के चारोँ मॉडल्स में डीआरएल, ईबीएस, Reverse Mode, कीलेस स्टार्ट, एटीए सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, डिस्क ब्रेक और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे शानदार और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Greta कम्पनी के ये Electric Scooters आकर्षक रंगो में उपलब्ध कराये जायेंगे।
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
Greta Electric Scooter Range
Greta के इस शानदार EV की रेंज 100 किलोमीटर से ज़्यादा भी देखने को मिल सकती है क्योंकि वर्तमान में Greta कम्पनी के Electric Scooters की रेंज 100 किलोमीटर तक है। हालाँकि कम्पनी के अधिकारी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लांच के बाद ही इस विषय पर कुछ खुलकर कहा जा सकता है।
इन्हें भी देखें – NIJ Electric Scooter Accelero Plus
Greta Electric Scooter Top Speed
100 किलोमीटर से ज़्यादा रेंज देने वाले इस Greta EV की टॉप स्पीड लगभग 80 kmph तक हो सकती है। हालाँकि ये निर्भर करेगा मॉडल के बैटरी पैक और मोटर की एफिशिएंसी पर भी। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन की स्पीड और रेंज बैटरी पैक और मोटर के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
इन्हे भी देखें – One Moto Electric Scooter
Greta Electric Scooter Price
ग्रेटा के इस नए मॉडल के बारे में अभी ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लांच के साथ ही इसके दाम से भी पर्दा उठ जायेगा। फ़िलहाल जो मौजूदा Greta Glide है इसका दाम कम्पनी ने 80,000 रूपए के आसपास रखा है। तो इस अनुमान से यदि Greta New Electric Scooter में अपडेटेड फीचर्स ऐड किये जाते हैं तो इसकी कीमत 1,00,000 रूपए के आसपास तक हो सकती है।
आशा है जानकारी आपको लाभदायक लगी होगी । ऐसी ही अन्य Electric Vehicle से रिलेटेड जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com को बार बार विजिट करते रहें।
FAQ:-
ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने का है?
इसकी कीमत 1,00,000 रूपए के आसपास तक हो सकती है|
ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी का है?
Greta के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर से ज़्यादा भी देखने को मिल सकती है|
ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी का है?
100 किलोमीटर से ज़्यादा रेंज देने वाले इस Greta EV की टॉप स्पीड लगभग 80 kmph तक हो सकती है।
क्या ग्रेटा भारतीय कम्पनी है?
ग्रेटा गुजरात की एक वाहन निर्माता कम्पनी है|
Read Also About Electric Cars:-