हीरो चार्जिंग स्टेशन्स
इलेक्ट्रिक वेहिकल सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक अपने टू व्हीलर्स लांच कर चुका है। अब हीरो चार्जिंग स्टेशन्स स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। इससे हीरो के 4.5 लाख से ज़्यादा ग्राहकों को लाभ होगा। हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहक अब अपने घर पर भी बोल्ट चार्जर की सहायता से चार्जिंग यूनिट्स का मुफ़्त में लाभ उठाएंगे।

इन्हे भी देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा सुधर
देश में बहुत सारे नए स्टार्टअप इलेक्ट्रिक वेहिकल के लिए खुल चुके हैं लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यही है कि चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर काफी कम है। इसीलिए अब सभी कंपनिया इलेक्ट्रिक वेहिकल की सफलता के लिए अब नए चार्जिंग स्टेशन (हीरो चार्जिंग स्टेशन्स) स्थापित किये जा रहे हैं। जैसे ही चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक प्रकार से स्थापित हो जायेगा तब देश में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में भी आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।
इन्हे भी देखें – Electric Hero Splendor
50000 हीरो ईवी चार्जिंग स्टेशन्स होंगे स्थापित
हीरो इलेक्ट्रिक अगले 1 साल में देश में 50,000 इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन (हीरो चार्जिंग स्टेशन्स) स्थापित किये जायेंगे। जिससे 4.5 लाख हीरो के ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इसके लिए हीरो ने बोल्ट चार्जर के एक समझोता किया है। हीरो बोल्ट का समझोता के तहत Bolt Charger देश में 750 से अधिक टच पॉइंट स्थापित किये जायेंगे। इसके आलावा 2000 हीरो इलेक्ट्रिक राइडर्स अपने घरों पर बोल्ट चार्जिंग यूनिट्स लगवाकर इसका मुफ़्त में लाभ ले सकते हैं।
इन्हे भी देखें – HERO ELECTRIC SCOOTER
किस किस को होगा लाभ
Bolt Charging Network का लाभ Hero Electric के Enterprise Partners और EV Customers ले सकेंगे। इस पार्टनरशिप के माध्यम से हीरो इलेक्ट्रिक ऐप और वेबसाइट से चार्जिंग स्टेशन्स खोजना, स्लॉट बुकिंग करना और पेमेंट आसान हो जायेगा। स्थापना के बाद इन EV Charging Stations (हीरो चार्जिंग स्टेशन्स) को चलाने लिए प्राइवेट/ पब्लिक मोड़ सेलेक्ट कर पाएंगे। वर्तमान उपभोक्ता Commercial/ EV Tarrif के आधार पर कीमत तय कर पाएंगे। इसके आलावा Hero Electric Scooter उपभोक्ता के लिए सब्सक्रिप्शन योजना भी शुरू करेगी।
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO ने क्या कहा
हीरो इलेक्ट्रिक के सी ई ओ सोहिन्दर गिल ने एक बयान देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य कार्बन मुक्त मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसके साथ हम देश में हीरो की तरफ से अच्छा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित कर रहे है जिससे हीरो के ग्राहकों के लिए मज़बूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इससे ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर और हीरो इलेक्ट्रिक बाइक उपभोक्ताओं का सफ़र आसान होगा।
रोचक जानकारी – Yamaha Electric Scooter
बोल्ट के Co-Founder ने क्या कहा
हीरो इलेक्ट्रिक और बोल्ट चार्जर ने एक करार किया और देश में चार्जिंग की सुविधा बढ़ाने पर पर जोर दिया। बोल्ट चार्जर के सह संस्थापक (Co-Founder) ज्योतिरंजन हरिचंदन ने कहा कि वे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं के लिए किफायती चार्जिंग नेटवर्क देंने के लिए चार्जिंग स्टेशन्स की स्थापना करने जा रहे हैं। इस पार्टनरशिप से हीरो के लाखों ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। हीरो इलेक्ट्रिक ऐप के ज़रिये ग्राहक चार्जिंग स्टेशन सर्च कर सकेंगे, स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे और साथ ही पेमेंट भी कर सकेंगे। आगे उन्होंने कहा कि चार्जर ऑन-डिमांड होने से ग्राहकों की रेंज की चिंता भी ख़त्म होगी। क्योंकि इस करार के माध्यम से हम अगले 2 वर्षों में 10 लाख से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करेंगे।
इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
आशा है हीरो चार्जिंग स्टेशन्स जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहक हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी प्रकार की इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक कार, ऑटो से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं। आप हमारी वेबसाइट को बार बार देखने के लिए इसको Bookmark कर सकते है।
Read Also About Electric Cars:-