Honda Activa Electric Scooter Price in India
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी को देखकर जापानी कम्पनी हौंडा मोटर्स ने भी इलेक्ट्रिक Two-Wheeler लांच करने की योजना बना ली है। आइये जानते है Honda Activa Electric Scooter Price in India और Booking Process के बारे में| Honda Motors ने अपने सबसे ज़्यादा फेमस मॉडल Honda Activa को सबसे पहले लांच करने की योजना बनाई है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे Honda Activa Electric की Range, Top Speed, Cost, EMI, Battery Life, Performance और Launch Date के बारे में|
Honda Activa Electric Scooter Range
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक भारत में हौंडा का सबसे ज़्यादा पॉपुलर दुपहिया वाहन है। और हौंडा मोटर्स इसको लेकर काफी उत्साहित है। Honda Activa Electric Scooter की अनुमानित Range लगभग 80-120 किलोमीटर हो सकती है यह निर्भर करेगा कि अपने उसमे बैटरी कितने mah की लगवाई है। फिर उसी हिसाब से Honda Activa Electric Scooter Price in India होगा|

Honda Activa Electric Scooter Top Speed
यदि 80-120 किलोमीटर की रेंज इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा स्कूटर की होती है तो इसकी टॉप स्पीड लगभग 80 kmph हो सकती है। और यह 0-10 सेकंड में 60 kmph की स्पीड को प्राप्त कर सकती है।
यह भी देखें – Hero Electric Scooter
Honda Activa Electric Scooter Specification
होंडा एक्टिवा ने पेट्रोल version में काफी अच्छे फीचर्स के साथ इसको समय समय पर अपडेट किया है। Honda 6G तक के मॉडल कंपनी ने लांच किये हैं। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक व्हीकल में नया फ्रंट लुक, नया बेक लुक और साइड लुक आपको देखने को मिल सकता है। लेकिन कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर इस विषय में कुछ खुलकर नहीं बताया है। अभी आगे हम जानेंगे Honda Activa Electric Scooter Price in India के बारे में|
यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India
Honda Activa Electric Conversion Kit
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए होंडा ने इलेक्ट्रिक एक्टिवा लांच करने का फैसला किया है। लेकिन इसमें अभी कुछ समय लगेगा। इसलिए हौंडा ने अपने ग्राहकों के लिए Electric Conversion Kit Launch कर दी है। इसको लगाकर आप अपने मौजूदा होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
इन्हें भी देखें – Nahak Nahak P-14 Electric Bike
Honda Activa EV Conversion Kit Price
होंडा एक्टिवा अब आपको नए अवतार में देखने को मिलेगी। हौंडा एक्टिवा की इलेक्ट्रिक किट का निर्माण GoGoA1 कम्पनी ने किया है। महाराष्ट्र में स्थित GoGoA1 ने हाल ही में Hero Splendor और Bajaj Avenger मोटरसाइकिल को भी इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करने के लिए कन्वर्शन किट लांच किया था।
अब बात करते है Honda Activa Electric Scooter Conversion Kit की। तो जहाँ तक बात है Honda Activa Electric Scooter Conversion Kit की तो यह भी कोई बहुत ज़्यादा नहीं है क्योंकि पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि अगर आप इस किट को लगवा लेते है तो पेट्रोल पर होने वाला आपका खर्चा शून्य हो जायेगा।
Honda Activa Electric Scooter Conversion Kit की कीमत 18,330 रूपए रखी गयी है लेकिन GST और डिलेवरी चार्ज मिलाकर यह आपको 23,000 रूपए की मिलेगी। अब बात करते हैं Honda Activa Electric Scooter Price in India की|
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
Honda Activa Electric Scooter Battery Life
Honda Activa Electric Scooter की बैटरी लाइफ (Battery Range) काफी बेहतर होगी। इसकी बैटरी लगभग 80-120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है है, जो इस स्कूटर को लंबी दूरी तय करने में मदद करेगी।
हालांकि, बैटरी की रेंज और लाइफ ड्राइविंग स्टाइल और सड़क की स्थिति पर भी निर्भर करती है। यहाँ तक कि Honda Activa Electric Scooter की Cost भी इस एक फैक्टर के कारण घट व बढ़ सकती है|
Battery | Lithium Ion |
Voltage | 60V |
Charging Time | 4-5 Hrs |
Top speed | 80 kmph |
Ground Clearance | 155 (mm) |
Range | 80-120 Km |
Price | 1.10 – 1.50 Lakh |
Launch Date | Early 2024 |
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
Honda Activa Electric Scooter Charging Time
चार्टिंग टाइम battery की हेल्थ और क्वालिटी पर निर्भर करता है| यदि battery बहुत पुरानी हो जाती है तो यह बहुत जल्दी चार्ज और डिस्चार्ज होती है| हालाँकि Honda Activa Electric Scooter का Charging Time काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि यह एक अच्छा ब्रांड है और वर्षों से ग्राहकों के बीच अपनी विश्वसनीय छवि के लिए जाना जाता है| उम्मीद है कि Activa Electric Scooter को चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगेगा|
Honda Activa Electric Scooter Features
लांच होते ही इसके शानदार Features देखकर आप चौंक सकते है क्योंकि जैसा कि हमने ऊपर कहा है कि यह एक विश्वसनीय ब्रांड है जो सालों से ग्राहकों का मनपसंद बना हुआ है, इस बात को Honda आगे भी ध्यान रखेगा|
Honda Activa Electric Scooter Performance
Honda Activa के पेट्रोल Version से अगर Electric Version की तुलना करें तो यह Performance में पेट्रोल वाली एक्टिवा से बेहतर ही बनाया जा रहा है| इसीलिए इसका इलेक्ट्रिक मॉडल पेश होने में इतना समय भी लगा|
इन्हें भी देखें – Electric Vehicle Charging Station in India
Honda Activa Electric Scooter Design
Design के मामले में तो आप किसी भी कम्पनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर उठा कर देख सकते है कि कितना बेहतरीन लुक होता है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का| तो यहाँ तो कोई सोचने वाली बात ही नहीं है कि Design कैसा होगा| अभी तक अगर देखोगे तो हौंडा एक्टिवा के जितने भी मॉडल्स आये हैं वो देखने में बहुत ही शानदार लुक वाले है|
Honda Activa Electric Scooter Launch Date in India
वैसे तो अधिकारिक रूप से Launch Date बारे में अभी तक कुछ बताया नहीं गया है लेकिन एक 29 मार्च 2023 को एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से यह ज़रूर बताया गया है कि 2024 तक Honda Activa Electric Scooter की launching कर दी जाएगी|
Honda Activa Electric Scooter Expected Price
जैसा की हमने ऊपर बताया है कि अनुमानित रेंज और टॉप स्पीड क्या होगी। उसी के अनुसार हम आपको Honda Activa Electric Scooter Price in India बताते हैं। Honda Electric Scooter Price अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत ज़्यादा नहीं होने वाला है। इसकी कीमत 1.10 Lakh से 1.50 Lakh तक हो सकती है|
इन्हें भी देखें – List of 25 Electric Vehicle Manufacturers in India
Honda Activa Electric Scooter Booking
Honda Activa Electric Scooter की Booking के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं – पहला ऑनलाइन और दूसरा शोरूम पर जाकर|
- Honda Activa Electric Scooter Booking Online करने के लिए आप Official Website पर जा सकते है|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Honda Activa Electric Scooter के लिए सर्च करना है|
- उसके बाद आप Honda Activa Electric Scooter Pre Booking पर जाएँ|
- यहाँ पर आप अपनी पूरी जानकारी सही तरह से ज़रूर भरें| जिसमे आपका पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर होना चाहिए|
- अब आपको इसके लिए वेबसाइट पर बताया गया Honda Activa Electric Scooter Pre Booking Ammount देना होगा |
- Pre Booking Ammount देने के बाद आप इसकी एक Reciept ज़रूर डाउनलोड कर लें ये आपको डिलीवरी के लिए पर काम आएगी|
- इस Pre Booking Ammount को Honda Activa Electric Scooter Price in India में से कम कर दिया जायेगा|
- दूसरा आप Honda Activa Electric Scooter के Showroom पर visit करके भी अपनी Electric Activa की Pre Booking करा सकते हैं|
- लेकिन उससे पहले आप Honda Activa Electric Scooter Showroom Near Me ज़रूर देख लें क्योंकि अगर Showroom आपसे बहुत दूर है तो आप Electric Activa की Pre Booking Online ही कर दें|
इन्हें भी देखें – Hero Splendor Electric Bike Price
Honda Activa Two Wheeler Loan
अगर आप Honda Activa Electric Scooter को लेने का मन बना चुके हैं लेकिन आपके पास अभी पूरी पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप Honda Activa Electric Scooter के लिए Loan भी ले सकते हैं| जिसके लिए आपको आसान किस्तों में ही पेमेंट करनी होती है| इसके लिए आप यहाँ पर दिए गये Honda Activa EMI Calculator से अपनी EMI भी खुद ही चेक कर सकते है|
Documents Required for Honda Activa Loan
जब आप Honda Activa Loan के लिए आवेदन करेंगे तो इन दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी – Driving Licence, PAN Card, Voter ID, Passport, Aadhar card, राशन कार्ड, Bank Statement and Salary slips (last 3 months) तथा अन्य|
आशा है Honda Activa Electric Scooter से सम्बंधित यह जानकारी आपको समझ आई होगी कि आप किस प्रकार अपने Honda Activa Scooter को Electric Vehicle में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसी तरह की जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती है।
Read Also About Electric Cars:-
Mujhe aap jaldi Dene ka kst kre