Honda City Hybrid Car
इलेक्ट्रिक वेहिकल सेगमेंट में लगभग सभी बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों ने EV Vehicles लांच कर दिए हैं। हौंडा कम्पनी की Honda City Hybrid Car भी अब हमे सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र आएंगी। जी हाँ, हौंडा सिटी की इलेक्ट्रिक कार भी आपको जल्द दिखने वाली हैं। मई 2022 तक Honda City Electric Car को लॉन्च कर दिया जायेगा। जापानी की इस वाहन निर्माता कम्पनी ने अपनी आने वाली हाइब्रिड कार City e:HEV हाइब्रिड सेडान का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इसका प्रोडक्शन राजस्थान के टपुकारा स्थित हौंडा के प्रोडक्शन प्लांट में किया जाना है।

Honda City Hybrid Car
यहाँ देखें – Skoda Electric Car In India
Honda City Hybrid Car Booking
जापानी कार निर्माता कम्पनी, हौंडा ने कुछ समय पहले ही देश की पहली हाइब्रिड कार को अनाउन्स किया था। होंडा ने अपनी पहली हाइब्रिड कार (City e:HEV हाइब्रिड सेडान) के लिए प्री बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी हौंडा सिटी हाइब्रिड कार की कीमत (Honda City Hybrid Car Price) का खुलासा नहीं किया गया है। आने वाले कुछ ही हफ़्तों में कम्पनी इस कार को लांच करेगी। लॉन्च के साथ ही कम्पनी इसकी कीमत का भी खुलासा करेगी।
ज़रूर देखें – MG ZS EV Facelift Car
हौंडा सिटी हाइब्रिड कार की बैटरी और मोटर
हौंडा की हाइब्रिड कार दो मोटरों से चलती है। होंडा सिटी हाइब्रिड कार की मोटर इसके डेढ़ लीटर, चार-सिलेंडर इंजन के साथ जोड़ी गई हैं। इसका Engine 117 bhp की मैक्सिमम आउटपुट पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। हौंडा सेडान ब्रेकिंग के माध्यम से उत्पन्न हुई इलेक्ट्रिक ऊर्जा का प्रयोग करता है और कार की बैटरी को मैन्युअल चार्ज किए बिना Li-ion Battery Pack को आटोमेटिक खुद चार्ज करता है।
यहाँ देखें – Xiaomi Electric Car in India
Honda City Hybrid Car Range | हौंडा सिटी हाइब्रिड कार रेंज
2 मोटर और ज़बरदस्त बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज (Honda City Hybrid Car Range) भी ज़बरदस्त होने वाली है हालाँकि अभी तक इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। फिर भी अगर एक अनुमान की बात करें तो 400-500 किलोमीटर तक हो सकती है हौंडा सिटी हाइब्रिड कार की रेंज।
यहाँ देखें – सबसे सस्ती Electric Car
Honda City Hybrid Car Top Speed | हौंडा सिटी हाइब्रिड कार टॉप स्पीड
हौंडा सिटी इलेक्ट्रिक कार में 2 मोटर की शक्ति उत्पन्न होगी तो ज़ाहिर है कि इसकी टॉप स्पीड भी बेहतर देखने को मिलेगी। हो सकता है हौंडा सिटी हाइब्रिड कार की टॉप स्पीड 110-150 तक हो और 10 सेकंड में Honda City Hybrid Car 120 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
यहाँ देखें – Tata Tigor New Price in India
Honda City Hybrid Car Features | हौंडा सिटी हाइब्रिड कार फीचर्स
- हौंडा की हाइब्रिड कार को कई Best सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।
- हौंडा सिटी हाइब्रिड में एडीएएस और होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है।
- सिटी हाइब्रिड कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और रोड डिपार्चर मिटिगेशन जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
- हौंडा की इलेक्ट्रिक कार में ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट को भी शामिल किया गया हैं।
- इसके बजाय हौंडा की इस ईवी कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट के साथ पार्किंग होल्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
- इन सभी बेहतरिन फीचर्स के साथ हौंडा इलेक्ट्रिक कार में लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और 6 एयरबैग जैसे आम सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
यहाँ देखें – Tata Nano Electric Car Price in India
Honda Electric Car Launch Date । हौंडा इलेक्ट्रिक कार लांच डेट
Honda Cars India Limited के अध्यक्ष और CEO ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “हमें City E-HEV को लॉन्च होने के तुरंत बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। Honda Electric Car Launch Date के बारे में अगर बात करूँ तो अभी इतना तय है की मई 2022 तक इसको पूरी तरह लांच कर दिया जायेगा। संभवतः मई के अंतिम सप्ताह तक ये लॉन्च की जा सकती है।
यहाँ देखें – Tata Motors Investing 15000 Crore
कम्पनी के CEO ताकुया त्सुमुरा ने क्या कहा
कम्पनी के CEO ने कहा, यह बताते हुए हमे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हम भारत के राजस्थान में अपने टपुकारा प्लांट से CITY E:HEV का प्रोडक्शन शुरू करने जा रहे हैं। हौंडा सिटी हाइब्रिड कार इंडियन कस्टमर्स के लिए Advance Technology लाने और भारत में Honda की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में यात्रा की शुरुआत हमारे कमिटमेंट को प्रदर्शित करती है।”
इन्हे भी देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
आशा है Honda City Hybrid Car से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इसी तरह की इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com से प्राप्त कर सकते है। आप हमारी वेबसाइट को दुबारा ज़रूर विजिट करें और याद रखें। आप इसको Bookmark भी कर सकते हैं।
FAQ:-
हौंडा किस देश की कंपनी है?
हौंडा एक जापानी कम्पनी है|
Honda City Hybrid Car की लांच डेट क्या है?
Honda City Hybrid Car 15 मई 2022 में लांच होनी है|
होंडा सिटी हाइब्रिड कार की अनुमानित कीमत/ प्राइस क्या है?
होंडा सिटी हाइब्रिड कार की अनुमानित कीमत 18.50 Lakh* रुपए हो सकती है|
होंडा सिटी हाइब्रिड कार में कितनी मोटर है?
होंडा सिटी हाइब्रिड कार में 2 मोटर हैं|
Honda City E-HEV कितने रंगों में उपलब्ध होगी?
Honda City E-HEV 5 रंगों में उपलब्ध होगी| गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लुनार सिल्वर मेटैलिक, Meteoroid Grey, प्लैटिनम वाइट पर्ल और रेडियंट रेड मेटैलिक।