Hover Electric Scooter
Corrit Electric ने हाल ही में एक ऐसा EV लांच किया है जिसे चलाने के लिए कोई लाइसेंस नहीं चाहिए इसका नाम है Corrit Hover Electric Scooter। जी हाँ अपने बिलकुल सही सुना Corrit Electric Scooter को चलाने के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। अगर आप अपने बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे है जो 18 साल से कम उम्र के है तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आइये जानते हैं होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स के बारे में।

Hover Electric Scooter Range । होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज
कोरिट के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 110 किलोमीटर तक है। 25Ah की बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hover Electric Scooter) 110 किलोमीटर की रेंज देता है। जो कि एक सही रेंज मानी जाती है।
Hover Electric Scooter Top Speed । होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक वेहिकल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ज़्यादा पॉपुलर हो रहे है क्योंकि यह अच्छी रेंज के साथ अब उपलब्ध हैं। 25Ah की रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ (Hover Electric Scooter) होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-25 kmph तक की स्पीड मात्र 3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है।
Hover Electric Scooter Battery Capacity । होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी
Corrit Electric के इस टू व्हीलर वाहन में लिथियम आयन की बेहतरीन बैटरी लगाई गयी है। Hover Electric Scooter की बैटरी 25Ah की रिचार्जेबल बैटरी लगायी गयी है।
Hover Electric Scooter Features। होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
- होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन युवा पीढ़ी को खासतौर पर अट्रैक्ट करने के लिए बनाया गया है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter in India) का प्रयोग Goa और Jaipur जैसे टूरिस्ट प्लेस पर घूमने-फिरने के लिए भी किया जा सकता है।
- Hover Electric Scooter रेड, येलो, पिंक, पर्पल, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- Hover इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी और आप इसको लीज़ पर भी ले सकते हैं।
- Hover Electric Scooter 12 से 18 साल की उम्र वाले युथ को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
- इसमें खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत न पड़े, इसलिए Hover Electric Scooter की Top Speed को नियंत्रण में रखा गया है।
- Hover Electric Scooter की टॉप स्पीड 25kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) रखी गयी है।
- Hover इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम 250 किलोग्राम वजन उठा सकता है।
- ग्राहकों को आजकल मोटे पहिए वाली साइकिल/ बाइक पसंद आती है। इसलिए इसमें मोटे टायर दिए गए हैं जो कि Tubeless है।
- होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक भी लगे हुए हैं। इसके अगले पहिये में 200 मिमी और पिछले पहिये में 180 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
- कोरिट होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर (Dual Shock Absorber) भी लगाया गया है जो कि अधिक झटके लगने से बचाता है।
Hover Electric Scooter Price । होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
होवर ईवी (Hover Electric Scooter Price in India) की कीमत फ़िलहाल 89,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे 15,000 रुपये टोकन राशि पर बुक करा सकते हैं।
आशा है Corrit Electric के होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह की इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com को विजिट करते रहें और इसको Bookmark भी कर सकते हैं।
FAQ:-
Hover Electric Scooter की रेंज कितनी है?
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 110 किलोमीटर है।
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है?
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड 25 kmph है और 3 सेकंड में 0-25 कम्फर्ट की स्पीड प्राप्त कर लेता है।
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है?
इसकी कीमत 84,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे 15,000 रुपये टोकन राशि पर बुक करा सकते हैं।
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने Ah की है?
25Ah की रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी लगायी गयी है।
More Electric Vehicles:-