Indian Motorcycle of The Year 2022 Award TVS Raider 125 ने जीता (IMOTY), कीमत, रेंज, टॉप स्पीड

Indian Motorcycle of The Year 2022 Award

TVS Raider 125 ने Indian Motorcycle of The Year 2022 Award (IMOTY) इस वर्ष अपने नाम किया है| जो कि कम्पनी के लिए काफी गर्व की बात है| यह लांच होते ही भारतीय युवाओं की मनपसंद बाइक बन गयी थी| इस बाइक को बहुत अच्छी तरह नए फीचर्स के साथ मॉडिफाइड किया गया था जैसे कि टेक्नोलॉजी, माइलेज, परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक, डिजाइन और साथ ही यह बाइक वैल्यू फॉर मनी भी है|

Indian Motorcycle of The Year 2022
Indian Motorcycle of The Year 2022 Winner TVS Raider 125

बता दें कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पिछले वर्ष Royal Enfield Meteor 350 ने अपने नाम किया था| TVS Raider 125 में 5 स्टेप एडजेस्टेबल Mono-Shock Suspension दिए गए है| इसमें एक रिवर्स LCD Digital Speedometer दिया गया है| यह लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन स्पिलट सीट और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है|

किसको कार को मिला:- European Car of The Year Award 2022

कौन कौन सी बाइक थी प्रतियोगिता में

इस वर्ष Indian Motorcycle of The Year 2022 के लिए Royal Enfield Classic 350, टीवीएस रेडर 125, Honda CB200X, Yamaha FZ X जैसी बिकों को शॉर्टलिस्ट गया था|

TVS Raider 125 Features

Indian Motorcycle of The Year 2022 Award (IMOTY) पाने वाली TVS Raider 125 में वॉयस असिस्ट फीचर से लैस 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, Height – 1028 mm, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, Battery: MF battery: 12V 4 Ah और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज समेत बहुत सी खूबियां दी गई हैं| TVS Raider 125 में टच स्टार्ट और सीट के नीचे सामान रखने जैसी सुविधा उपलब्ध कराइ गए हैं. TVS Raider 125 में आप रिमाइंडर, यूएसबी चार्जर, हेलमेट आदि रख सकते हैं|

TVS Raider 125 Price

Indian Motorcycle of The Year 2022 Award  पाने वाली TVS Raider 125 की एक्स शोरूम, दिल्ली में शुरूआती कीमत 82,921 रुपये राखी गयी है|  ड्रम और डिस्क, दोनों  वेरिएंट्स में यह बाइक है. TVS Raider 125 में IntelliGo नाम से स्टॉप-स्टार्ट दिया गया है|

Raider 125 में अलॉय व्हील्ज (Black), ट्यूबलेस टायर, अलॉय फूटपेग्स और रबर ब्रेक पेडल भी लगे हुए हैं| Indian Motorcycle of The Year 2022 Award का ख़िताब अपने नाम करने वाली इस बाइक को बांग्लादेश और लैटिन अमेरिका में लांच कर दिया गया है|

TVS Official Website: www.tvsmotor.com

आशा है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए electriccarhut.com को दोबारा विजिट करें और free subscribe भी करें|

FAQ:-

TVS Raider 125 की कीमत कितनी है?

TVS Raider 125 की एक्स शोरूम, दिल्ली में फ़िलहाल 82,921 रुपये कीमत रखी है|

TVS Raider 125 की टॉप स्पीड कितनी है?

इसकी टॉप स्पीड 100 km/h है|

TVS Raider 125 कितना माइलेज देती है?

यह एक लीटर में 67 किलोमीटर का माइलेज देती है|

Read More:-

Hero Electric ScooterYamaha Electric Scooter
Oben Rorr Electric BikeHop Oxo Electric Bike
Tata Nano Electric Car PriceMG ZS EV Facelift 2022
Kia Motors First Electric CarSkoda Electric Car In India
Electric Auto Rickshaw In DelhiToyota Mirai Electric Car
Tata Nano Ev Car Range & Top SpeedTop 10 चार्जिंग स्टेशन निर्माता

About Roma

Hello All, I am ROMA welcomes you all to my website electric-car-hut. I build this website for spreading the information about the Electric Vehicles and its benefits.

Check Also

Royal Enfield Electric Bike Images

Royal Enfield Electric Bike | 2023 तक आएगी, रेंज, टॉप स्पीड, कीमत क्या होगी

Royal Enfield Electric Bike अगर आप Royal Enfield खरीदने की सोच रहे है और पेट्रोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19th World Car of The Year Award 2023 | Hyundai Ioniq 6 Game Changer 😱GM Overtakes Ford to 2nd Position in US खुशखबरी! 12 राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे 500 EV चार्जर टाटा की ये कार IPL में दिखेगी बार बार | IPL Title Sponsor MG Motors की शानदार कर भारत में लांच | MG Comet EV