Indian Motorcycle of The Year 2022 Award
TVS Raider 125 ने Indian Motorcycle of The Year 2022 Award (IMOTY) इस वर्ष अपने नाम किया है| जो कि कम्पनी के लिए काफी गर्व की बात है| यह लांच होते ही भारतीय युवाओं की मनपसंद बाइक बन गयी थी| इस बाइक को बहुत अच्छी तरह नए फीचर्स के साथ मॉडिफाइड किया गया था जैसे कि टेक्नोलॉजी, माइलेज, परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक, डिजाइन और साथ ही यह बाइक वैल्यू फॉर मनी भी है|

बता दें कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पिछले वर्ष Royal Enfield Meteor 350 ने अपने नाम किया था| TVS Raider 125 में 5 स्टेप एडजेस्टेबल Mono-Shock Suspension दिए गए है| इसमें एक रिवर्स LCD Digital Speedometer दिया गया है| यह लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन स्पिलट सीट और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है|
किसको कार को मिला:- European Car of The Year Award 2022
कौन कौन सी बाइक थी प्रतियोगिता में
इस वर्ष Indian Motorcycle of The Year 2022 के लिए Royal Enfield Classic 350, टीवीएस रेडर 125, Honda CB200X, Yamaha FZ X जैसी बिकों को शॉर्टलिस्ट गया था|
TVS Raider 125 Features
Indian Motorcycle of The Year 2022 Award (IMOTY) पाने वाली TVS Raider 125 में वॉयस असिस्ट फीचर से लैस 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, Height – 1028 mm, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, Battery: MF battery: 12V 4 Ah और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज समेत बहुत सी खूबियां दी गई हैं| TVS Raider 125 में टच स्टार्ट और सीट के नीचे सामान रखने जैसी सुविधा उपलब्ध कराइ गए हैं. TVS Raider 125 में आप रिमाइंडर, यूएसबी चार्जर, हेलमेट आदि रख सकते हैं|
TVS Raider 125 Price
Indian Motorcycle of The Year 2022 Award पाने वाली TVS Raider 125 की एक्स शोरूम, दिल्ली में शुरूआती कीमत 82,921 रुपये राखी गयी है| ड्रम और डिस्क, दोनों वेरिएंट्स में यह बाइक है. TVS Raider 125 में IntelliGo नाम से स्टॉप-स्टार्ट दिया गया है|
Raider 125 में अलॉय व्हील्ज (Black), ट्यूबलेस टायर, अलॉय फूटपेग्स और रबर ब्रेक पेडल भी लगे हुए हैं| Indian Motorcycle of The Year 2022 Award का ख़िताब अपने नाम करने वाली इस बाइक को बांग्लादेश और लैटिन अमेरिका में लांच कर दिया गया है|
TVS Official Website: www.tvsmotor.com
आशा है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए electriccarhut.com को दोबारा विजिट करें और free subscribe भी करें|
FAQ:-
TVS Raider 125 की कीमत कितनी है?
TVS Raider 125 की एक्स शोरूम, दिल्ली में फ़िलहाल 82,921 रुपये कीमत रखी है|
TVS Raider 125 की टॉप स्पीड कितनी है?
इसकी टॉप स्पीड 100 km/h है|
TVS Raider 125 कितना माइलेज देती है?
यह एक लीटर में 67 किलोमीटर का माइलेज देती है|
Read More:-