India’s Largest Electric Vehicle Charging Station | Gurugram, Capacity 1000 Cars, 121 Points (भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन | गुरुग्राम, 121 पॉइंट, क्षमता 1000 गाड़ियां)

Page Contents

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest EV Charging Station)

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) गुरुग्राम में 121 पॉइंट के साथ 1000 गाड़ियों की क्षमता वाला बनाया गया है| इससे गुरुग्राम में विद्युत् वाहन चार्ज करने कई समस्या में सुधार होगा| इसी के साथ अब गुरुग्राम में 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए है| आइये आगे जानते है कि किस कम्पनी ने भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest EV Charging Station) बनाने में मदद की और इसकी ख़ासियत क्या है?

  • गुरग्राम में बना देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
  • व्हीकल चार्जिंग के लिए लगाए गए 121 प्वाइंट
  • 24 घंटे में 1000 से अधिक गाड़ियां होंगी चार्ज

भारत के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग स्टेशन के लाभ

  • भारत के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest EV Charging Station) के लाभ के रूप सबसे पहले पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा पाने के लिए देखा जा सकता है| क्योकि लोगो को पेट्रोल हुए दामों  ने ही इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने के प्रेरित किया है|
  • साथ ही लोग पर्यावरण को होने वाले नुकसानों  से भी भलि भाँति परिचित हो चुके है कि इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रयोग करने से हमारे पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है|
  • इलेक्ट्रिक वाहन लेने के बाद लोगों को इन वाहनों को चार्ज करने की बड़ी समस्या आ रही थी लेकिन अब भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) गुरुग्राम में स्थापित होने से वहाँ के लोगों को इलेक्ट्रिक कार, मोटरसाइकिल, बाइक, स्कूटर और ऑटो चार्ज करने में काफी सुविधा होगी|

यह भी जाने:- Top 10 चार्जिंग स्टेशन निर्माता

कितने इलेक्ट्रिक व्हीकल एक बार में चार्ज किये जा सकते है?

भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) में एक बार में 121 इलेक्ट्रिक कार/ मोटरसाइकिल/ बाइक/ स्कूटर/ ऑटो को चार्ज किया जा सकता है| और अगर हम बात करें इसके क्षमता की तो एक दिन में (24 घण्टे में) 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज किया जा सकता है| 

India's Largest EV Charging Station
India’s Largest EV Charging Station

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन किस कम्पनी ने बनाया?

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में इलेक्ट्रिक व्हीकल (E Vehicles in India) की बिक्री में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है| इसीलिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Charging Infrastructure for Electric Vehicles) भी विकसित किया जा रहा है| दिल्ली एनसीआर से सटे गुरुग्राम में भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा रहा है और नए चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे है| फ़िलहाल गुरुग्राम में 2 सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बन चुके हैं| 

EV Charging Stations Gurugram 2 Electric Car Hut
India’s Largest EV Charging Station Gurugram

हाल ही में गुरुग्राम सेक्टर-86 में जो नया इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Biggest Electric Charging Station in India/India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) बनाया गया है वो टेक-पायलटिंग कंपनी Alektrify Private Limited द्वारा बनाया गया है| और कमाल की बात ये है की इस कम्पनी को हाल फिलहाल में 26 August 2021 को ही बनाया गया है|

यह भी जाने:- मुफ्त में अपनी कार कैसे करें चार्ज

चार्जिंग स्टेशन को बनने में कितना समय लगा?

Alektrify Private Limited द्वारा गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) मात्र 30 दिनों में बनाकर तैयार किया गया है| और  नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल्ज (NHEV) की अनुमति के साथ ही इस स्टेशन को शुरू कर दिया है|

गुरुग्राम का पहला चार्जिंग स्टेशन

गुरुग्राम का पहला चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-52 में था जिसे अब तक का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन के जाता था और इस चार्जिंग स्टेशन को भी पिछले महीने ही शुरू किया  गया था|  लेकिन Alektrify Private Limited ने केवल 30 दिनों के भीतर ही देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) तथा गुरुग्राम का दूसरा (Biggest Electric Charging Station in India) इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम के ही सेक्टर-86 में बनाकर देश को समर्पित कर दिया है|

Read Also:- European Car of The Year Award 2022

गुरुग्राम चार्जिंग स्टेशन पॉइंट्स | Gurugram Charging Station Points

गुरुग्राम के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) में कुल 121 Charging Points लगाए गए हैं| Biggest Electric Charging Station में 75 चार्जर एसी, 25 चार्जर डीसी और 21 चार्जर हाइब्रिड प्रकार के है| गुरुग्राम के सेक्टर-86 के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 24 घंटे में 1000 से अधिक गाड़ियां होंगी चार्ज|

India's Largest EV Charging Station Gurugram NCR
India’s Largest EV Charging Station Gurugram NCR www.electriccarhut.com

1 घंटे में होंगी गाड़ियां चार्ज

एक AC चार्जर से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है वही DC चार्जर से इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में 1 घंटे का ही समय लगेगा| India’s Largest Electric Vehicle Charging Station पर ऐसे 95 AC चार्जर और 25 DC फास्ट चार्जर लगे हुए हैं जो एक दिन में 600 इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने की क्षमता रखता है|

इन हाईवे पर बनेंगे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

गुरुग्राम के बाद NCR में ही आने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी अब 2 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) बनाये जाने है| इन दोनों चार्जिंग स्टेशन को भी 60 दिनों में बनाने लक्ष्य रखा है| जयपुर-दिल्ली-आगरा हाइवे पर 30 और स्टेशन बनाने की भी योजना है जिनको 90 दिनों के अंदर बनाने लक्ष्य रखा है|

FAQ:-

Question:- भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (India’s Largest Electric Vehicle Charging Station) कहाँ है?

Answer:- गुरुग्राम

Question:- गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कहाँ पर है?

Answer:- पहला चार्जिंग स्टेशन सेक्टर-52 और दूसरा सेक्टर-86 (वर्तमान में  सबसे बड़ा)

Question:- देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन किस कम्पनी द्वारा बनाया गया?

Answer:- Alektrify Private Limited

Question:- गुरुग्राम के चार्जिंग स्टेशन पर कितने पर कितने चार्जिंग पॉइंट्स हैं?

Answer:- कुल 121 Charging Points (5 चार्जर एसी, 25 चार्जर डीसी और 21 चार्जर हाइब्रिड)

Question:- NCR में अन्य किन स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थित है ?

Answer:- गुरुग्राम के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी अब 2 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जा रहे है|

Read More:-

Tata Nano Electric Car PriceHop Oxo Electric Bike
Kia Motors First Electric CarHero Electric Scooter
Electric Auto Rickshaw In DelhiSkoda Electric Car In India
Tata Nano EV Car Range & Top SpeedELECTRIC CYCLE IMAGE

About Roma

Hello All, I am ROMA welcomes you all to my website electric-car-hut. I build this website for spreading the information about the Electric Vehicles and its benefits.

Check Also

Free Car Charging for MG ZS EV

Free Car Charging | MG Motor India कम्पनी की कार फ्री में होगी चार्ज

Free Car Charging For MG ZS EV Owners MG Motor India (जो कि एक कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19th World Car of The Year Award 2023 | Hyundai Ioniq 6 Game Changer 😱GM Overtakes Ford to 2nd Position in US खुशखबरी! 12 राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे 500 EV चार्जर टाटा की ये कार IPL में दिखेगी बार बार | IPL Title Sponsor MG Motors की शानदार कर भारत में लांच | MG Comet EV