Jeep Meridian Pre Booking
जीप इंडिया की बेहतरीन एसयूवी मेरिडियन को कम्पनी ने पहले ही रिवील कर दिया था। अब इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है तो आज हम जानेंगे Jeep Meridian Pre Booking कैसे करें। हालाँकि कम्पनी ने अभी Jeep Meridian की कीमत के बारे में नहीं बताया है। लेकिन अगर आप इस शानदार SUV को खरीदना चाहते हैं तो आप मेरीडियन को प्री बुक कर सकते हैं।

यहाँ देखें – Tata Avinya Electric Concept Car
Jeep Meridian Pre Booking Date | कब से कर सकते हैं बुक
जीप इंडिया (Jeep India) की इस शानदार SUV इलेक्ट्रिक कार को आप 3 मई से बुक कर सकते हैं। इसकी घोषणा कम्पनी ने हाल ही में की है। पहले से Jeep Meridian Pre Booking Date के बारे में अनाउंसमेंट नहीं किया था। लेकिन अब इसको बुक करने के लिए 3 मई से विंडो ओपन रहेगी।
यहाँ देखें – Tata Tigor New Price in India
Jeep Meridian Delivery । जीप मेरीडियन की डिलीवरी
3 मई से इसकी booking शुरू हो चुकी है। और अभी तक इसकी कीमत का खुलासा कम्पनी ने अभी तक नहीं किया है। लेकिन कम्पनी का दावा है की Jeep Meridian pre booking करने वालों को जून के मध्य में Jeep Meridian की डिलीवरी कर दी जायेगी। 7 सीटर जीप मेरिडियन का लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। लेकिन आप वो इंतज़ार खत्म हो चुका है।
Jeep Meridian SUV में भी Jeep Compass की तरह थ्री-रो सीटर बनाया गया हैं। Jeep Meridian SUV में आपको ज़बरदस्त लुक के साथ बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल के साथ इसमें Headlamp और डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) देखने को मिल रहे हैं। Jeep Meridian इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट और रियर लुक इतना शानदार है कि आपको दीवाना बना सकता है।
यह भी देखें – सबसे सस्ती Electric Car
Jeep Meridian Booking Process | जीप मेरीडियन बुकिंग प्रोसेस
आइये अब जानते हैं कि अगर आप इसको बुक करना चाहते हैं तो कौन कौन से स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको जीप इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जीप इंडिया की Official Website है www.jeep-india.com
- जैसे ही आप इस पर जाते है तो आपके सामने 3 मई से जीप मेरीडियन के लिए एक पेज या विंडो सामने ही दिखाई देगी।
- इस पेज पर आपको Book Now या Pre Book पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी डिटेल्स देनी होगी।
- सबसे पहले कम्पनी आपकी एक्टिव ईमेल आईडी, नाम, और मोबाइल नम्बर मांगती है। ताकि भविष्य में आपकी बुकिंग से सम्बंधित सभी कम्युनिकेशन इसके माध्यम से किया जा सके।
- जब आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर वेरीफाई हो जायेगा। तब आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स देने को कहा जायेगा जैसे कि नाम, पता, फ़ोन नम्बर आदि।
- अब आपको यहाँ पर प्रे बुकिंग अमाउंट (pre booking ammount) पे करना करना होगा और सबमिट करना होगा।
- जब आप इन डिटेल्स को सबमिट कर देंगे तो आपको एक मेसैज शो होगाकि आपकी Jeep Meridian Pre Booking स्वीकार कर ली गयी है।
यह भी देखें – Maruti Suzuki Electric Car 2025
तो इस प्रकार आप Jeep Meridian Pre Booking कर सकते है। जो कि काफी स्टेप्स में हमने आपको बताने की कोशिश की है। अगर आप Jeep Meridian की Booking करते हैं तो जून माह के मध्य या अंत तक आपको इसकी डिलीवरी कर दी जा सकती है।
यहाँ देखें – Skoda Electric Car In India
आशा है Jeep Meridian Pre Booking से सम्बंधित जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। इसी तरह की अन्य इलेक्ट्रिक वाहन से जुडी सभी जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं। आप उनको भी ज़रूर चेक करें और इस वेबसाइट को याद रखें ताकि आप दुबारा आसानी से विजिट कर सकें।
More Electric Vehicles:-
i want to purchase this electric car