LML E-Hyperbike
LML वाहन निर्माता कम्पनी अब इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी में है। eRockit के साथ मिलकर कम्पनी LML E-Hyperbike भारत में लांच करने की योजना बना रहा है। इससे पहले हमने भारतीय बाजार में LML का वेस्पा मॉडल देखा था जो कि बहुत ज़्यादा पॉपुलर भी हुआ था। LML वेस्पा ने भारतीय प्रोडक्ट बजाज चेतक को करारी टक्कर भी दी थी। अब दोबारा एलएमएल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वेहिकल सेगमेंट में ज़ोरदार वापसी करने को तैयार है।

यह भी देखें – Hero Electric Scooter
LML का वेस्पा मचा चुका है धूम
आपको अच्छी तरह से याद होगा कि कम्पनी का पहले एक मॉडल हुआ करता था वेस्पा नाम से। उनसे इंडियन ऑटो मार्किट में टू व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रखी थी। उस समय के मशहूर मॉडल बजाज चेतक स्कूटर को कड़ी टक्कर भी दी थी। अब उसी अंदाज़ में LML भारतीय बाजार में दुबारा से कमबैक करना चाहती है। LML E-Hyperbike सितम्बर माह तक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में पेश करने की योजना है।
इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
नया ब्रांड लोगो भी आयेगा सामने
एलएमएल इलेक्ट्रिक अपनी 50वीं वर्षगांठ पर 3 नए प्रोडक्ट लांच करने की योजना तैयार कर चूका है। इसकी जानकारी LML के प्रबंध निदेशक और सी ई ओ योगेश भाटिया ने दी। उन्होंने कहा कि कम्पनी 29 सितम्बर को भारतीय बाजार में 3 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पेश करेगा। 29 सितम्बर को LML की 50वीं वर्षगांठ भी है। इसमें LML E-Hyperbike, LML E-bike, LML Electric Scooter शामिल है। इन तीनो LML के इलेक्ट्रिक वाहनों को सितम्बर में पेश किया जायेगा और इसकी ऑफिसियल जानकारी आगामी महीनों में दी जायेगी।
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
LML E-Hyperbike Range
LML की ये E-Hyperbike देखने में काफी शानदार लगती है। कंपनी ने भारत में इस इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक को लांच करने के लिए जर्मनी की एक प्रतिष्ठित कम्पनी eRockit System GMBH के साथ हाथ मिलाया है। इस कम्पनी के साथ LML E-Hyperbike की रेंज 150 किलोमीटर से अधित होने का अनुमान है। लेकिन सही तभी माना जायेगा जब कम्पनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी दी जायेगी।
रोचक जानकारी – Yamaha Electric Scooter
LML E-Hyperbike Top Speed
यह इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक पैडल से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल और मोटरसाइकिल का एक गजब कॉम्बिनेशन है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph तक होने का दावा कम्पनी की तरफ से किया गया है। LMLकी इस E-Hyperbike को 2023 के शुरुआत दौर में भारतीय बाजार के लिए भारत में व्यावसायिक तौर से निर्मित की जायेगी। कम्पनी का कहना है कि यह भारतीय मार्किट में इस प्रकार का एकदम नया विचार होगा। हालाँकि कुछ समय पूर्व BMW ने भी इस प्रकार की E-Bike पेश की थी।
रोचक जानकारी – Hop Oxo Electric Bike
हरियाणा के बावल में होगा उत्पादन
LML इलेक्ट्रिक ने शुरआती रूप से 18,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करने का लक्ष्य रखा है। Saera Electric के साथ मिलकर कम्पनी हरियाणा के बावल में इन 18,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन करेगी। Saera Electric Auto के इस प्लांट में पहले Harley Davidson की बाइक को असेंबल किया जाता था। इसी के साथ LML एक बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लगाने का प्लान बना रही है जिसके लिए तीन राज्यों सरकारों से बात चल रही है। 2024 तक LML का ऐसा प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा।
इन्हें भी देखें – Nahak Nahak P-14 Electric Bike
इस E-Hyperbike की खास बात यह होगी कि eRockit के LML ब्रांडेड मॉडल में पैडल की सुविधा दी जायेगी। इससे होगा क्या कि उपभोक्ता सफ़र के दौरान इलेक्ट्रिक मोटर की मदद ले सकते हैं। योगेश भाटिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि eRockit के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में बिक्री के लिए भारत में निर्मित किया जायेगा। eRockit की तरफ से LML के लिए एक हाइपरबाइक तैयार की जायेगी जो eRockit से थोड़ी सी अलग होगी। यूरोपियन मॉडल पैडल मॉडल है और भारत के लिए इसे पेडल असिस्ट बनाया जायेगा।
आशा है LML E-Hyperbikeसे सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी तरह की इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिलेटेड जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं आप इसको बार बार विजिट करें और Bookmark कर लें।
FAQ:-
LML E-Hyperbike कब तक लांच होगी?
इसको सितम्बर 2022 तक लांच कर दिया जायेगा।
LML E-Hyperbike की रेंज कितनी है?
LML E-Hyperbike की रेंज 150 किलोमीटर से अधिक हो सकती है।
LML E-Hyperbike की टॉप स्पीड कितनी है?
LML E-Hyperbike की टॉप स्पीड 80 kmph तक है।
LML E-Hyperbike का प्लांट कहाँ है?
LML E-Hyperbike का प्लांट हरियाणा में है।
LML E-Hyperbike कितने की है?
LML E-Hyperbike की कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक हो सकती है।
Read Also About Electric Cars:-
hello sir electric car hut par cars milti hai kya