Maruti Suzuki Electric Car
हाल ही में मारुति सुजुकी ने गुजरात में एक प्लांट लगाने की घोषणा की थी अब मारुती कम्पनी ने हरियाणा के खरखौदा में Maruti Suzuki Electric Car का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की घोषणा की है| इससे हरियाणा के युवाओं को काफी लाभ होगा| 2025 तक हरियाणा के मारुति मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Maruti Suzuki Manufacturing Plant in Haryana) के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है|

भारत की दिग्गज वहां निर्माता कम्पनी Maruti Suzuki की पैरेंट कंपनी Suzuki Motor 2026 तक भारत में करेगी 73 अरब रुपये का निवेश करेगी| और इस कम्पनी में Maruti Suzuki Electric Car का निर्माण किया जायेगा| मारुती सुजुकी के इस कदम से भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में तहलका मच सकता है और इलेक्ट्रिक वाहन और भी सस्ते हो जायेंगे|
यहाँ देखें – सबसे सस्ती Electric Car
Maruti Suzuki Electric Car Plant in Haryana
Maruti Suzuki India Limited (MSIL) हरियाणा में अपना नया manufacturing plant बनाने जा रही है। इसके लिए Maruti Suzuki हरियाणा के खरखोदा में भारी निवेश के लिए कदम उठा रही है| हरियाणा के खरखोदा में Maruti Suzuki Electric का यह manufacturing plant 900 एकड़ के लगभग फैला हुआ है।
यह सुचना हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जाती की है| दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Electric) 2025 के मध्य तक हरियाणा के खरखोदा में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी (first electric vehicle) का उत्पादन शुरू कर देगी।
यहाँ देखें – BMW i7 Electric Sedan
Reservation for Haryana Candidates | हरियाणा के युवाओं को मारुति में आरक्षण
हरियाणा के खरखोदा में इस manufacturing plant में 100 एकड़ भूमि का इस्तेमाल मारुति सुजुकी, बाइक बनाने के लिए करेगी| और इसके अलावा 800 एकड़ में अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगी। हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण निजी क्षेत्र में रोजगार आरक्षण के कानून के तहत दिया जायेगा|
यानी 75 प्रतिशत नौकरिया हरियाणा के युवाओं को और बाकी बची शेष राज्यों के युवाओं को दी जाएँगी| हरियाणा के खरखोदा में इस manufacturing plant में लगभग 14,000 युवाओं को रोजगार दिया जायेगा| इसमें लगभग 3,000 कर्मचारी को मोटरसाइकिल क्षेत्र में नौकरी पर रखा जाएगा और बाकी क्षेत्र में लगभग 11,000 युवाओं के लिए नौकरीयौं का सृजन किया जाएगा|
यहाँ देखें – Bajaj Blade Electric Scooter
हरियाणा में 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष होगा प्रोडक्शन
Maruti Suzuki India Limited (MSIL) कंपनी ने कहा कि Maruti Suzuki Electric Car की नई फैक्ट्री का प्रथम चरण 2025 तक कम्प्लीट होने की सम्भावना है। इसकी उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष रहेगी। Maruti Suzuki फैक्ट्री बनाने के लिए प्रशासनिक मंजूरियां ली जा रही हैं। एमएसआई (MSME) ने बताया कि वह इस प्लांट के पहले फेज में 11,000 करोड़ रुपये की राशि से भी अधिक का निवेश कर रही है|
यहाँ देखें – Tata Nexon EV Max
सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड | Suzuki Motor Gujarat Private limited
सुजुकी मोटर (Suzuki Motor) गुजरात राज्य में विद्युत् वाहन (Electric Vehicle) और Maruti Suzuki Electric Car में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी (Li-Ion Battery) का प्लांट भी लगाया जायेगा| जापान की सुजुकी मोटर इन दोनों योजनाओं पर अगले 5 वर्षों में भारत में लगभग 1.4 अरब डॉलर (73 अरब रुपये) का निवेश कर रही है| इससे देश में विद्युत वाहनों की कीमत में कमी आएगी|
सुजुकी मोटर का गुजरात में बैटरी प्लांट
Suzuki Motor Corporation की पैरेंट कंपनी Suzuki Motor Gujarat Private limited ने गुजरात की सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है| इसके साथ ही Suzuki Motor Gujarat Private limited 2025 तक गुजरात में एक बैटरी प्लांट भी लगाएगी जिस यह कम्पनी पर 31 अरब रुपये निवेश करेगी| कम्पनी के इस कदम से भारतीय कार बाजार के लिए रस्ते खुलेंगे|
यहाँ देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Maruti Suzuki Electric Car Price In India
मारुती सुजुकी ने अभी तक भारत में इलेक्ट्रिक कार लांच नहीं की है लेकिन जल्द ही इसका टीज़र पेश किया जायेगा| और जैसे ही ये लांच होगी तो संभवतः भरी बिक्री भी होगी क्योंकि इसके चाहने वालों की संख्या भी देश में बहुत है| Maruti Suzuki Electric Car Price In India के बारे में अगर बात की जाये तो यह बहुत ज़्यादा भी नहीं होता है जैसा कि इसकी पेट्रोल-डीज़ल की कारों के साथ भी होता है|
यहाँ देखें – Tata Nano Electric Car Price in India
आशा है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट हुए होंगे और जैसे ही Maruti Suzuki Electric Car लांच होती है तो इससे सम्बंधित पूरी जानकारी को electriccarhut.com वेबसाइट के इस पेज पर अपडेट किया जायेगा| तो बने रहिये हमारे साथ| अगर जानकारी पसंद आयी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें |
Maruti Suzuki Official Website: www.marutisuzuki.com
FAQ:-
मारुति की इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?
मारुति की सबसे पॉपुलर कार मारुती 800 (Maruti 800) और वैगनआर (Maruti WagonR) का इलेक्ट्रिक कार वैरिएंट लांच की जा सकती है|
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार कब आएगी?
वैसे तो Suzuki Motor 2026 तक भारत में करेगी 73 अरब रुपये का निवेश करेगी लेकिन maruti first electric car 2025 तक लांच करने की योजना है|
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी?
संभवतः मारुति की इलेक्ट्रिक कार 5 लाख तक की कीमत में उपलब्ध कराई जा सकती है क्योंकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है की आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम पेट्रोल वाहनों के बर्बर ही हो जायेंगे|
Read More:-