NIJ Electric Scooter Accelero Plus | Accelero+ Price, Top Speed, 190 KM Range, Features

#NIJ_Accelero_Plus

NIJ Electric Scooter Accelero Plus

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में रोज़ाना नए नए स्टार्टअप अपने विद्युत् वाहन लांच कर रहे हैं। उनमे से एक NIJ Automotive ने भी NIJ Electric Scooter Accelero Plus लांच कर दिया है। NIJ Accelero+ देखने में काफी आकर्षक तो है ही लेकिन आप इसकी कीमत जानकर भी चौंक सकते हैं। साथ ही यहाँ हम जानेंगे NIJ Accelero Plus Electric Scooter की रेंज, टॉप स्पीड और अन्य फीचर्स के बारे में।

NIJ Electric Scooter Accelero Plus Electric Car Hut
NIJ Accelero Plus EV

इन्हे भी देखें – One Moto Electric Scooter

Accelero Plus Range । एक्सीलेरो प्लस रेंज

NIJ Electric Scooter Accelero Plus में तीन राइडिंग मोड्स दिए हुए हैं। जिसके हिसाब से इसकी मैक्सिमम रेंज आपको देखने को मिलेगी। अगर आप NIJ Electric Scooter Accelero Plus को ECO MODE में ऑपरेट करते हैं या चलाते हैं तो आपको 190 किलोमीटर इसकी रेंज देखने को मिलेगी। सिटी मोड में NIJ Accelero Plus की Range 140 किलोमीटर तक होगी।

इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter

NIJ Accelero Plus Top Speed । एक्सीलेरो प्लस टॉप स्पीड

190 किलोमीटर रेंज वाले NIJ Electric Scooter Accelero Plus की टॉप स्पीड 120 kmph तक जा सकती है। और यह स्कूटर 0-10 सेकण्ड में 100 kmph की रफ़्तार पकड़ सकता है।

इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter

NIJ Electric Scooter Accelero Plus Price । एक्सीलेरो प्लस की कीमत

NIJ Automobile के इस बेहतरीन स्कूटर (NIJ Electric Scooter Accelero Plus) कीमत भी इसके फीचर्स के हिसाब से कोई बहुत ज़्यादा तो नहीं है। अलग अलग वैरिएंट की कीमत बैटरी पैक के हिसाब से अलग अलग है। जानते है NIJ Electric Scooter on road price इस टेबल के माध्यम से।

  • लेड एसिड बैटरी वैरिएंट के लिए 53000 रुपये
  • 1.5 kW वैरिएंट के लिए 69000 रुपये
  • 3 kW वैरिएंट के लिए 98000 रुपये

यह भी देखें – Hero Electric Scooter 

NIJ Accelero Plus Battery Pack । एक्सीलेरो प्लस बैटरी पैक

एनआईजे एक्सीलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार बैटरी पैक में दिया गया है। NIJ Electric Scooter में एक लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक शामिल हैं। LFP बैटरी ऑप्शन 1.5 Kw (48V), 1.5 Kw (60V) और 3 Kw (48V) डुअल बैटरी सेटअप के साथ उपलब्ध हैं।

यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India

NIJ Accelero Plus Featurs । एक्सीलेरो प्लस फीचर्स

  • इसमें डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और बूमरैंग-स्टाइल एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
  • यह स्कूटर इंपीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर में उपलब्ध है।
  • Accelero+ (NIJ Accelero Plus) क्रूज कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
  • क्रूज कंट्रोल लंबी रेज की राइडिंग के दौरान काम आता है।
  • NIJ EV Accelero Plus स्कूटर चार बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।
  • NIJ Accelero+ में 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं। ECO Mode और City Mode में इनकी मैक्सिमम रेंज अलग अलग रहती है।

इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India

NIJ Accelero Plus स्पेसिफिकेशन

Dimensions (L x W x H)1720 mm * 690 mm * 1110 mm
Wheel Base1280mm
Kerb Weight86kg
Ground Clearance175mm
Tyres3.00-10 Tubeless
Gradient-Climability12Deg
Loading capacity​Recommended : 75 Kg || Max : 150 Kg​
Charger / Charging time​VRLA 3A : 6-8 Hrs || LFP 6A : 3-4 Hrs​
MotorBLDC High torque​
ControllerSine Wave​
Brake Front​Disc – 180 mm​
Brake Rear​Drum – 130 mm​
Suspension Front​Telescopic Suspension​
Suspension Rear​Dual Coil Spring Hydraulic Suspension​

आशा है NIJ Electric Scooter Accelero Plus से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आयी होगी। और अपने इस बेहतरीन स्कूटर को खरीदने का मन भी बना लिया होगा। इस स्कूटर को आप NIJ Electric Showroom से खरीद सकते हैं। इसी तरह के नए इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com  पर अपडेट की जाती है। आप इस वेबसाइट को Bookmark कर सकते है।

FAQ:-

NIJ Automobile किस देश की कम्पनी है?

NIJ Automobile भारत की एक वाहन निर्माता कम्पनी है।

NIJ Accelero Plus की क्या कीमत है?

अलग अलग वैरिएंट की कीमत बैटरी पैक के हिसाब से अलग अलग है।
लेड एसिड बैटरी वैरिएंट के लिए 53000 रुपये
1.5 kW वैरिएंट के लिए 69000 रुपये
3 kW वैरिएंट के लिए 98000 रुपये

NIJ Accelero Plus की रेंज कितनी है?

NIJ Accelero Plus की रेंज ECO MODE में 190 किलोमीटर और सिटी मोड में 140 किलोमीटर तक है।

NIJ Accelero Plus की टॉप स्पीड कितनी है?

190 किलोमीटर रेंज वाले Accelero Plus की टॉप स्पीड 120 kmph तक जा सकती है।

NIJ Accelero Plus में बैटरी कितने किलोवाट की है?

NIJ Accelero Plus Electric Scooter में एक लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक शामिल हैं। LFP बैटरी ऑप्शन 1.5 Kw (48V), 1.5 Kw (60V) और 3 Kw (48V) के साथ उपलब्ध हैं।

Read Also About Electric Cars:-

Tata Tigor New Price in IndiaMaruti Suzuki Electric Car
Strom R3 Electric Car Price in IndiaToyota Mirai Electric Car
सबसे सस्ती MG E230 Electric CarMG ZS EV Facelift 
Skoda Electric Car In IndiaKIA EV6 ने जीता European Car of The Year Award 2022
Tata Nano Electric Car Price in India KIA MOTORS FIRST ELECTRIC CAR

About Roma

Hello All, I am ROMA welcomes you all to my website electric-car-hut. I build this website for spreading the information about the Electric Vehicles and its benefits.

Check Also

Hero Electric Scooter

HERO ELECTRIC SCOOTER | 5000 DOWN PAYMENT, HERO EL VEHICLE, TWO WHEELER

Hero Electric Scooter Hero motocorp has launched it’s new two wheeler vehicle. Here on this …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19th World Car of The Year Award 2023 | Hyundai Ioniq 6 Game Changer 😱GM Overtakes Ford to 2nd Position in US खुशखबरी! 12 राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे 500 EV चार्जर टाटा की ये कार IPL में दिखेगी बार बार | IPL Title Sponsor MG Motors की शानदार कर भारत में लांच | MG Comet EV