NIJ Electric Scooter Accelero Plus
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में रोज़ाना नए नए स्टार्टअप अपने विद्युत् वाहन लांच कर रहे हैं। उनमे से एक NIJ Automotive ने भी NIJ Electric Scooter Accelero Plus लांच कर दिया है। NIJ Accelero+ देखने में काफी आकर्षक तो है ही लेकिन आप इसकी कीमत जानकर भी चौंक सकते हैं। साथ ही यहाँ हम जानेंगे NIJ Accelero Plus Electric Scooter की रेंज, टॉप स्पीड और अन्य फीचर्स के बारे में।

इन्हे भी देखें – One Moto Electric Scooter
Accelero Plus Range । एक्सीलेरो प्लस रेंज
NIJ Electric Scooter Accelero Plus में तीन राइडिंग मोड्स दिए हुए हैं। जिसके हिसाब से इसकी मैक्सिमम रेंज आपको देखने को मिलेगी। अगर आप NIJ Electric Scooter Accelero Plus को ECO MODE में ऑपरेट करते हैं या चलाते हैं तो आपको 190 किलोमीटर इसकी रेंज देखने को मिलेगी। सिटी मोड में NIJ Accelero Plus की Range 140 किलोमीटर तक होगी।
इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
NIJ Accelero Plus Top Speed । एक्सीलेरो प्लस टॉप स्पीड
190 किलोमीटर रेंज वाले NIJ Electric Scooter Accelero Plus की टॉप स्पीड 120 kmph तक जा सकती है। और यह स्कूटर 0-10 सेकण्ड में 100 kmph की रफ़्तार पकड़ सकता है।
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
NIJ Electric Scooter Accelero Plus Price । एक्सीलेरो प्लस की कीमत
NIJ Automobile के इस बेहतरीन स्कूटर (NIJ Electric Scooter Accelero Plus) कीमत भी इसके फीचर्स के हिसाब से कोई बहुत ज़्यादा तो नहीं है। अलग अलग वैरिएंट की कीमत बैटरी पैक के हिसाब से अलग अलग है। जानते है NIJ Electric Scooter on road price इस टेबल के माध्यम से।
- लेड एसिड बैटरी वैरिएंट के लिए 53000 रुपये
- 1.5 kW वैरिएंट के लिए 69000 रुपये
- 3 kW वैरिएंट के लिए 98000 रुपये
यह भी देखें – Hero Electric Scooter
NIJ Accelero Plus Battery Pack । एक्सीलेरो प्लस बैटरी पैक
एनआईजे एक्सीलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार बैटरी पैक में दिया गया है। NIJ Electric Scooter में एक लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक शामिल हैं। LFP बैटरी ऑप्शन 1.5 Kw (48V), 1.5 Kw (60V) और 3 Kw (48V) डुअल बैटरी सेटअप के साथ उपलब्ध हैं।
यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India
NIJ Accelero Plus Featurs । एक्सीलेरो प्लस फीचर्स
- इसमें डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और बूमरैंग-स्टाइल एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
- यह स्कूटर इंपीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर में उपलब्ध है।
- Accelero+ (NIJ Accelero Plus) क्रूज कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
- क्रूज कंट्रोल लंबी रेज की राइडिंग के दौरान काम आता है।
- NIJ EV Accelero Plus स्कूटर चार बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।
- NIJ Accelero+ में 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं। ECO Mode और City Mode में इनकी मैक्सिमम रेंज अलग अलग रहती है।
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
NIJ Accelero Plus स्पेसिफिकेशन
Dimensions (L x W x H) | 1720 mm * 690 mm * 1110 mm |
Wheel Base | 1280mm |
Kerb Weight | 86kg |
Ground Clearance | 175mm |
Tyres | 3.00-10 Tubeless |
Gradient-Climability | 12Deg |
Loading capacity | Recommended : 75 Kg || Max : 150 Kg |
Charger / Charging time | VRLA 3A : 6-8 Hrs || LFP 6A : 3-4 Hrs |
Motor | BLDC High torque |
Controller | Sine Wave |
Brake Front | Disc – 180 mm |
Brake Rear | Drum – 130 mm |
Suspension Front | Telescopic Suspension |
Suspension Rear | Dual Coil Spring Hydraulic Suspension |
आशा है NIJ Electric Scooter Accelero Plus से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आयी होगी। और अपने इस बेहतरीन स्कूटर को खरीदने का मन भी बना लिया होगा। इस स्कूटर को आप NIJ Electric Showroom से खरीद सकते हैं। इसी तरह के नए इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती है। आप इस वेबसाइट को Bookmark कर सकते है।
FAQ:-
NIJ Automobile किस देश की कम्पनी है?
NIJ Automobile भारत की एक वाहन निर्माता कम्पनी है।
NIJ Accelero Plus की क्या कीमत है?
अलग अलग वैरिएंट की कीमत बैटरी पैक के हिसाब से अलग अलग है।
लेड एसिड बैटरी वैरिएंट के लिए 53000 रुपये
1.5 kW वैरिएंट के लिए 69000 रुपये
3 kW वैरिएंट के लिए 98000 रुपये
NIJ Accelero Plus की रेंज कितनी है?
NIJ Accelero Plus की रेंज ECO MODE में 190 किलोमीटर और सिटी मोड में 140 किलोमीटर तक है।
NIJ Accelero Plus की टॉप स्पीड कितनी है?
190 किलोमीटर रेंज वाले Accelero Plus की टॉप स्पीड 120 kmph तक जा सकती है।
NIJ Accelero Plus में बैटरी कितने किलोवाट की है?
NIJ Accelero Plus Electric Scooter में एक लेड-एसिड बैटरी और 3 एलएफपी बैटरी पैक शामिल हैं। LFP बैटरी ऑप्शन 1.5 Kw (48V), 1.5 Kw (60V) और 3 Kw (48V) के साथ उपलब्ध हैं।
Read Also About Electric Cars:-