Ola Electric Car Launch Date
ओला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। आइये इसकी रेंज, टॉप स्पीड, Ola Electric Car Launch Date और कीमत के बारे में जानते हैं। ओला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी के नाम से आप सभी वाकिफ होंगे। जिसके स्कूटर ने मार्किट में तहलका मचाया था। हालाँकि ओला को हाल ही में कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी ओला ने इन सब मुश्किलों को नज़रअंदाज़ करते हुए Ola Electric Car लॉन्च करने की एक नयी घोषणा कर दी है।

यहाँ देखें – Skoda Electric Car In India
भारत की पहली बिना ड्राईवर वाली इलेक्ट्रिक कार
कैब एग्रीगेटर्स सर्विस कंपनी के रूप में उभरी ओला कम्पनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी शानदार है। लेकिन रुकिए आपको इसको ड्राइव करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि कम्पनी के CEO भाविश अग्रवाल ने बताया कि Ola Autonomous Driving Electric Car अपने डेवलपमेंट के फेज में है। (Ola Electric Car Launch Date)
यहाँ देखें – Honda City Hybrid Car
ओला ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को देगी टक्कर
Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने आगे कहा कि बिना ड्राईवर की इलेक्ट्रिक कार वाला फीचर टेस्ला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है। फ़िलहाल ओला इलेक्ट्रिक ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर (Self Driving Feature) के विकास के लिए परिक्षण चल रहा है। ओला के अधिकारी का कहना है कि इलेक्ट्रिक कार को प्रोडक्शन वर्जन पर भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर को विश्व स्तरीय बाजार को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। (Ola Electric Car Launch Date)
यहाँ देखें – Tata Nano Electric Car Price in India
Ola Electric Car Range । ओला इलेक्ट्रिक कार रेंज
ओला इलेक्ट्रिक कार के साथ साथ ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी बाजार में उतारने के काम कर रहा है। ओला इलेक्ट्रिक कार की रेंज 100 किलोमीटर तक हो सकती है। याद रहे अभी तक कम्पनी की तरफ से इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (Ola Electric Car Launch Date)
इन्हे भी देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Ola Electric Car Top Speed । ओला इलेक्ट्रिक कार टॉप स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 80 kmph के आसपास हो सकती है। ओला की ये कार देखने में काफी आकर्षक सी लगती है। लेकिन ओला ईवी कार टॉप स्पीड के विषय में भी अधिकारी रूप से ऐसा कुछ बयान नहीं आया है। जैसे ही ओला का ऑफिसियल अनाउंसमेंट (Ola Electric Car Launch Date पर) होगा तो Electric Car Hut पर ये जानकारी अपडेट कर दी जायेगी।
इन्हे भी देखें – Kia Motors First Electric Car
ओला इलेक्ट्रिक कार कब तक होगी लॉन्च
ओला की ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार पर पिछले 6-8 महीने से डेवलपमेंट का कम चल रहा है। 2023 के अंत तक ओला इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया जा सकता है अन्यथा 2024 के प्रारम्भ में ये कार आपको मार्किट में दिखाई देगी। Ola Electric Car Launch Date के बारे में कम्पनी के अधिकारी ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा।
Ola Electric Car Features । ओला इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
- ओला इलेक्ट्रिक कार में LiDAR कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें 2 कैमरा दिए गए हैं। एक आगे और एक पीछे की तरफ।
- इसमें स्मार्ट जीपीएस (GPS) सिस्टम भी दिया गया है।
- OLA AUTONOMOUS ELECTRIC CAR में 360 काँच का रूफ पैनल दिया गया है।
- ओला ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्टी अलाव व्हील्स दिए जायेंगे। ये व्हील पीले ब्रेक कैलिपर्स के साथ नजर आए हैं।
- ओला ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार के साथ टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा।
- इस ईवी कार में स्पोर्टी सीट्स भी उपलब्ध होंगी।
- ओला ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार में Autonomous Technology का इस्तेमाल किया जायेगा।
इन्हे भी देखें – Toyota Mirai Electric Car
आशा है की Ola Electric Car Launch Date से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी। और आप Ola Electric Car का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे। हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर इसी प्रकार की इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी अपडेट की जाती हैं।
FAQ:-
ओला किस देश की कम्पनी है?
ओला भारतीय कम्पनी है। मुम्बई में इसकी स्थापना हुई।
ओला के संस्थापक कौन हैं?
ओला इंडिया के संस्थापक भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी हैं।
भारत की पहली बिना ड्राईवर वाली इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?
भारत की पहली बिना ड्राईवर वाली इलेक्ट्रिक कार ओला ऑटोनोमस कार (Ola Autonomous Car) है।
ओला की इलेक्ट्रिक कार कब तक लांच होगी?
2023 के अंत या फिर 2024 के प्रारम्भ में।
More Electric Vehicles:-