One Moto Electric Scooter Price in India
ब्रिटिश कम्पनी One Moto ने हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है जिसका लुक पापा के पुराने स्कूटर जैसा लगता है लेकिन ये बिलकुल नया है। तो आइये जानते हैं One Moto Electric Scooter Price in India क्या होगा। वन मोटो एक मल्टीनेशनल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी है। जो विद्युत् वाहन क्षेत्र में भारत में भी व्यापर करना चाहती है। इसीलिए इसने अपना ONE MOTO ELECTA MODEL भारत में लांच किया है। वन मोटो की कीमत जानने से पहले इसकी रेंज, टॉप स्पीड और कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं।

इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
One Moto Electa Range । वन मोटो की रेंज
दिखने में भले ही ये स्कूटर पापा के पुराने स्कूटर जैसा लगे। लेकिन रेंज के मामले में ये एकदम advance स्कूटर का एक्सपीरियंस देगा। One Moto ने Electa को भारत में लांच करते हुए भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखा है। One Moto Electa Range 150 किलोमीटर तक रहने का दावा किया गया है। 4 kw की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करके 150 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त की जा सकती है। और अगर हम One Moto Electric Scooter Price in India पर ध्यान देंगे तो ये बहुत किफायती लगेगा।
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
One Moto Electa Top Speed । वन मोटो इलेक्टा की टॉप स्पीड
सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज देने वाला ये स्कूटर टॉप स्पीड में भी टॉप है। ये 3.3 सेकण्ड्स में 0 से 50 किलोमीटर तक की रफ़्तार पकड़ लेता है। One Moto Electa Top Speed 85 kmph तक है जो कि इलेक्ट्रिक two wheeler में एक अच्छी टॉप स्पीड मानी जाती है। तो आइये जानते हैं One Moto Electric Scooter Price in India क्या होगा।
यह भी देखें – Hero Electric Scooter
One Moto Electa Battery । वन मोटो इलेक्टा की बैटरी
ब्रिटेन की कम्पनी वन मोटो ने इलेक्टा मॉडल में एक प्रथक (Swap) की जा सकने वाली बैटरी लगायी है। One Moto Electa Battery को मात्र 10 सेकंड में आसानी से स्वैप किया जा सकता है। One Moto Electa की Battery 4kW की रिमूवेबल बैटरी है। One Moto Electa की Battery को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। रिमूवेबल बैटरी होने के काफी फायदे हैं जैसे कि अगर आप राइड पर हैं तो आप अपनी दूसरी बैटरी को चार्जिंग पर लगाकर जा सकते हैं। स्वैपेबल बैटरी होने से इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का खतरा भी 99 प्रतिशत तक कम हो जाता है। तो आइये अब जानते हैं One Moto Electric Scooter Price in India क्या होगा।
यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India
One Moto Electa Features । वन मोटो इलेक्टा के फीचर्स
वन मोटो इलेक्टा स्कूटर की सबसे अच्छी बात यो ये है कि ये आपको 90s के उन पुराने स्कूटर मॉडल्स की याद दिलाएगा जो आपके पापा या दादा जी के पास हुआ करते थे।
- British EV Company का One Moto Electa एकदम क्लासिक लुक में मार्किट में लांच हुआ है।
- One Moto Electa में गोल हेडलैंप दिया गया है, फ्लैट सीट और साइड कवर दिए गए है जो कि इस स्कूटर को क्लासिक लुक देते हैं।
- जैसा कि हमने ऊपर बताया कि एक रिमूवेबल बैटरी भी इसमें दी गयी है।
- One Moto Electa Scooter में क्रोम फिनिश का आप्शन भी मिलता है। जो Electa Scooter को और भी शानदार व क्लासिक लुक वाला बनाते हैं।
- वन मोटो इलेक्टा स्कूटर का वज़न 115 किलोग्राम है।
- वन मोटो इलेक्टा स्कूटर के टायर 12 इंच के लगाये गए हैं।
- वन मोटो इलेक्टा स्कूटर में हाइड्रोलिक ब्रेक जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।
- One Moto Electric Scooter में ब्रशलेस DC HUB MOTOR भी दी गयी है। वहीं इसका व्हीलबेस 1390mm का है।
अब बात करते है One Moto Electric Scooter Price in India की।
इन्हें भी देखें – Nahak Nahak P-14 Electric Bike
One Moto Electric Scooter Price
150 किमी रेंज और 85 kmph की रफ़्तार वाले इस वन मोटो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.99 लाख रूपए से शुरू होती है। अलग अलग देश में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है लेकिन हम देख रहे हैं वन मोटो इलेक्टा की कीमत भारत में, तो यह एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 99 हज़ार तक जी है।
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
आशा है One Moto Electric Scooter Price in India से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप वन मोटो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना भी चाहते होंगे। तो बिना देर किये आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। ऐसी ही इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी हम अपनी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट करते रहते हैं आप दुबारा ज़रूर विजिट करें या इस पेज को Bookmark कर लें।
FAQ:-
वन मोटो किस देश की कम्पनी है?
वन मोटो ब्रिटेन की एक वाहन निर्माता कम्पनी है।
वन मोटो इलेक्टा की भारत में क्या कीमत है?
वन मोटो इलेक्टा की भारत में कीमत 1.99 लाख है।
वन मोटो की रेंज कितनी है?
वन मोटो की रेंज 150 किलोमीटर तक है।
वन मोटो की टॉप स्पीड कितनी है?
वन मोटो की टॉप स्पीड 85kmph तक है।
वन मोटो में बैटरी कितने किलोवाट की है?
वन मोटो में 4kW किलोवाट की बैटरी है
Read Also About Electric Cars:-