Royal Enfield Electric Bike
अगर आप Royal Enfield खरीदने की सोच रहे है और पेट्रोल के दाम देखकर खरीद नहीं रहे तो अब खबरायें नहीं बहुत जल्द Royal Enfield Electric Bike आपको मार्किट में दिखाई देने वाली है। Royal Enfield एक ऐसी बाइक जिसे हर कोई पसंद करता है और लेना चाहता है, एक भारीतय कम्पनी है। Bullet जैसी ताकतवर मोटरसाइकिल भी रॉयल इनफील्ड का ही प्रोडक्ट है।

Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक बुलेट की तरह होगी ताकतवर
Royal Enfield की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Royal Enfield Electric Bike) को विकसित किया जा रहा है, अभी इस पर कार्य चल रहा है। लेकिन ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि जब भी यह मार्किट में आएगी तो बुलट की तरह ही शक्तिशाली होगी। हैवी लोड या हैवी वर्क के लिए भी भारत में इस मोटरसाइकिल को बहुत ज़्यादा पसंद किया गया है।
इन्हें भी देखें – Oben Rorr Electric Bike
रॉयल एनफील्ड के CEO विनोद दसारी ने क्या कहा
रॉयल एनफील्ड के CEO विनोद दसारी ने कहा था कि Royal Enfield Company इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कार्य कर रही है और जल्द ही Electric Vehicle (Royal Enfield Electric Bike) लांच कर सकती है। इस महत्वकांशी योजना की घोषणा के बाद रॉयल एनफील्ड कम्पनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2020-2021 में कहा था कि कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक रेंज (Electric Range) का अनुसन्धान और विकास (Research & Development) किया जा रहा है|
इन्हें भी देखें – Hop Oxo Electric Bike
ये ऑटोमोबाइल कंपनियां भी करेंगी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की मांग को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कम्पनिया EV Segment में प्रवेश कर रही हैं और इलेक्ट्रिक वाहन मार्किट में अपनी पकड़ को मज़बूत बनाना चाहती है। इसलिए टीवीएस, ओला, हीरो, एथर, हौंडा, ओबेन, मारुती, टाटा और बीएमडब्ल्यू जैसे प्रमुख वाहन निर्माता अब इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इनमे से कुछ कम्पनियों ने तो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार लांच कर भी दी है।
इन्हें भी देखें – Indian Motorcycle of The Year 2022 Award
कब तक आएगी, रेंज, टॉप स्पीड, कीमत क्या होगी
ऐसी संभावना है कि इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 2023 तक लांच की जा सकती है| अभी Royal Enfield Electric Bike की रेंज, टॉप स्पीड, कीमत के बारे में कहना जल्दबाज़ी होगी लेकिन इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.2 से 1.5 लाख से ऊपर ही रह सकती है| रॉयल एनफील्ड की रेंज 100 किमी तक हो सकती है और रॉयल एनफील्ड की टॉप स्पीड 120 kmph तक होने की सम्भावना है|
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
आशा है Royal Enfield Electric Bike से संबधित जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक, कार, स्कूटर और साइकिल से संबधित जानकारी के लिए ElectricCarHut. Com के इस पेज को bookmark कर सकते हैं।
Read Also About Electric Cars:-