SBI Electric Car Loan
भारत मे पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक State Bank of India ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की खरीद को बढ़ावा देने के लिए भारत मे सबसे पहले ग्रीन कार लोन (SBI Electric Car Loan) लॉन्च किया था| SBI ने इलेक्ट्रिक वेहिकल के लिए ब्याज दर वर्तमान कार लोन स्कीम की दर से 20 बेसिक पांइट कम रखे हैं। ऐसे में अब जो लोग महंगी होने की वजह से इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे थे वो अब आसानी से विद्युत् कार खरीद पाएंगे|

ज़रूर पढ़ें – Tax Benefit for Electric Vehicle
SBI Green Car Loan Features
Age of Applicant | 21 years to 67 years |
Loan Repayment Period | 3 years to 8 years |
Rate of Interest | 7.55% p.a. to 8.25% p.a. |
Processing Fee | 0.20% of the loan amount, subject to a min. of Rs.500 |
Maximum Loan Amount | Up to 90% of the on-road price of the vehicle |
Income Criteria | Minimum of Rs.3 lakh to Rs.4 lakh annually |
SBI Electric Car Loan | SBI Green car Loan की ब्याज दरें
State Bank of India के मुताबिक, SBI Electric Car Loan fixed interest rates पर है| अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन ले रहे हैं तो ब्याज दर 7.25 फीसदी से 7.95 फीसदी के बीच है| अगर आपका क्रेडिट स्कोर 757 या इससे अधिक है तब आपके लिए ब्याज दर 0.25% + 1 साल MCLR (marginal cost of funds based lending rate) होगा| फ़िलहाल State Bank का वार्षिक MCLR 7.20 फीसदी है|
इस तरह, इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन (SBI Electric Car Loan) की ब्याज दर 7.25 फीसदी तक सालाना हो जाएगी| बता दें कि यह interest rate केवल उन ग्राहकों के लिए है, जिनका रिपेमेंट टेन्योर (अदायगी अवधि) 3-5 साल है| इससे अधिक अविध के टेन्योर पर ब्याज दर 0.50% + 1 साल MCLR (7.50%) होगा|
ज़रूर पढ़ें – All Electric Cars
EV LOAN के लिए ज़रूरी कागज़ात
SBI EV Green Car Loan के अंतर्गत कुछ ज़रूरी कागज़ातों की ज़रूरत होगी वो नीचे दिए गए हैं।
पहचान पत्र (Proof of Identity)
SBI Electric Car Loan के लिए ग्राहक को अपना फ़ोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा जैसे कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पास पोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि इनमे से कोई एक दस्तावेज़ आपको प्रस्तुत करने होंगे। अन्यथा की स्थिति में आपको कोई अन्य दासवेज़ पेश करने को कहा जा सकता है।
ज़रूर पढ़ें – All Electric Scooters
ग्राहक का पता (Proof of Address)
SBI EV LOAN के लिए आपको अपने निवास पते का प्रमाण भी देना होता है और उसके लिए भी आपसे निम्न दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा जा सकता है जैसे कि निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्स, बिजली का बिल, पैन कार्ड, नगर निगम का बिल, हाउस टैक्स का बिल, लैंडलाइन फोन का बिल, कॉलेज कार्ड आदि। इन सभी दस्तावेजों में से भी आपको किसी एक दस्तावेज को प्रस्तुत करना पर्याप्त रहेगा लेकिन अगर इनमे कोई त्रुटि होती है तो कोई अन्य दस्तावेज़ भी प्रस्तुत करना पड़ सकता है।
- इसके साथ ही आपको अपने बैंक की 6 माह तक पुरानी स्टेटमेंट भी दिखानी होगी।
- SBI Electric Car Loan के लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज की फ़ोटो भी देनी होती है।
- अगर सैलरीड हैं तो कार खरीदने के लिए अपनी लेटेस्ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 की कॉपी देनी होगी।
- अगर बिजनेसमैन हैं, तो उसे अपना 2 साल का रिटर्न देना होगा|
- एग्रीकल्चर से जुड़े हैं, तो जमीन के कागजात देने होंगे|
ज़रूर पढ़ें – Electric Bikes
किसे मिलेगा SBI Electric Car Loan
State Bank of India के अनुसार, ऐसे Government Employees जिनकी सैलरी कम से कम 3 लाख रुपये है| ऐसे कर्मचारियों को नेट मासिक वेतन का अधिकतम 48 गुना तक का Green Car Loan मिल सकता है| वहीँ दूसरी तरफ व्यापारी, प्रोफेशनल या प्राइवेट नौकरी वालों को ITR में दिए गए depreciation तथा सभी लोन की रकम को जोड़ने के बाद उसकी Gross Taxable Income (GTI) या Net Profit का 4 गुना तक का लोन मिल सकता है| वहीं, कृषि (agriculture) क्षेत्र से जुड़े ऐसे लोग, जिनकी वार्षिक आय कम से कम 4 लाख रुपये है, उनको नेट सालाना आए का 3 गुना तक का लोन मिल सकता है|
इलेक्ट्रिक कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो और चार्जिंग स्टेशन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं। आप इस वेबसाइट को याद रखें और दोबारा विजिट ज़रूर करें। अपनी सुविधा के लिए आप इसको Bookmark भी कर सकते हैं। आशा है SBI Electric Car Loan से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसको ज़रूर शेयर करें| इससे हमे मोटिवेशन मिलता है|
Read More About Electric Vehicles:
Nahak Motors Electric Bike | Electric Bike Images |
Tata Nano Electric Car Price | Electric Hero Splendor |
Kia Motors First Electric Car | Skoda Electric Car In India |
FAQ:-
एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
एसबीआई कार लोन 7.25 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट रेट के साथ अवेलबल होगा|
कार लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
कार लोन के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
· पिछले छह महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
· 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
· पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईटी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
· एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इत्यादि)
बैंक से कार लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
बैंक द्वारा बताई गयी शर्तों के आधार पर ही आपको लोन दिया जाता है ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं|
i Wish purchased tata nano electric car
i wish purchased tata nano car
Great mr. Rao tata nano is a awesome car in Indian Market. Good luck