सेना के लिए इलेक्ट्रिक वाहन
भारतीय सेना के जवानों के जज़्बे को सलाम। जी हाँ अब हमारी सेना इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करेगी। सेना के लिए इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किये जायेंगे इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है। यहाँ सेना देश में बढ़ते प्रदुषण को कम करने में अपना सहयोग देगी। जितना संभव होगा The Great Indian Army इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करेगी।

यहाँ देखें – Tata Nano Electric Car Price in India
रोडमैप हो रहा तैयार
इंडियन आर्मी में विद्युत् वाहनों के प्रयोग को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इस सन्दर्भ में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक कॉन्फ्रेंसआयोजित की जा रही है। इस (सेना के लिए इलेक्ट्रिक वाहन) कॉन्फ्रेंस में सभी आर्मी कमांडर्स हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में आर्मी कमांडर्स सेना में इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल को लेकर चर्चा करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता जनरल एम एम नरवणे कर रहे हैं।
यहाँ देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
सेना कर रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की टेस्टिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन आर्मी ने (सेना के लिए इलेक्ट्रिक वाहन) इलेक्ट्रिक वेहिकल पर एक डीप स्टडी की है। सेना की पेट्रोल की निर्भरता खत्म करने, पर्यावरण को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना ने ये कदम उठाया है। सेना मुख्यालय से लेकर पीस स्टेशंस पर इंडियन आर्मी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करके देख रही है।
यहाँ देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
LAC और LOC पर तैनात हो सकते है इलेक्ट्रिक व्हीकल
18 से 22 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली कांफ्रेंस में (सेना के लिए इलेक्ट्रिक वाहन) चीन के साथ लगी सीमा पर इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने पर विचार किया जा सकता है। चीन के साथ जुड़ने वाली 3,488 किमी के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Line ऑफ़ Actual Control) पर इन वाहनों के चलाए जाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
किसको कार को मिला:- European Car of The Year Award 2022
इसके साथ ही पाकिस्तान जैसे पडोसी देश के साथ LOC पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों देशों के साथ चुनौतीपूर्ण रास्तों के अलावा मौसम की विकट परस्थितियों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं इस बात की असली परीक्षा भी इस बॉर्डर पर होनी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बॉर्डर पर सबसे बड़ी चुनौती सिंगल चार्ज के साथ इनकी रेंज होगी।
यहाँ देखें – सबसे सस्ती Electric Car
सेना के लिए क्या है चुनौती
इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में लगने वाला समय सेना के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकता है। मौजूदा परिस्थितयों को देखते हुए बॉर्डर पर चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी भी महसूस हो सकती है। इसीलिए सेना में इन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जायेगा। तब तक चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी पर्याप्त उपलब्ध हो जायेगा।
नगरों में स्थित आर्मी केंटोनमेंट एरिया में पहले से ही विद्युत् वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में सेना करीब 25% इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का इरादा लेकर चल रही है।
भारतीय सेना (Indian Army) का ये कदम काबिले तारीफ है। भारतीय सेना के इस कदम से पेट्रोल की बचत तो होगी ही। साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा।
इलेक्ट्रिक वाहन से जुडी अन्य जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com के होम पेज पर जाकर उनको पढ़ सकते है।
Read More:-