TVS iQube Electric Scooter
भारत में सबसे ज़्यादा वाहन की अगर बात करें तो उसमे टू व्हीलर्स की संख्या सबसे अधिक है। देश में प्रतिदिन नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतर रहे है। TVS iQube Electric Scooter in India उनमे से एक है| वैसे तो इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी के नए नए स्टार्टअप देश में देखने को मिल रहे है। लेकिन TVS Motors पहले से ही bike और स्कूटर्स बना रहा है। यह एक पुरानी, अनुभवी और विश्वसनीय कंपनी है|

यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India
TVS iQube Electric Scooter Range
118 किलोग्राम वज़न वाला यह स्कूटर देखने में भी काफी अच्छा है और चलने में भी बहुत स्मूथ है। TVS iQube Electric Scooter Range 80 किलोमीटर होने का दावा कम्पनी की तरफ से किया गया है लेकिन यह राइडिंग के साथ 78 किलोमीटर के ture रेंज देता है।
TVS iQube Electric Scooter Top Speed
टीवीएस मोटर्स की iQube में 2.25 kwh रेटिंग की लिथियम आयन (BLDC) बैटरी लगी हुई है। इसकी मोटर 4.4 kw की है जो 3000 W की पॉवर generate करती है। व्हील पर इसके टार्क की बात करें तो 140 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस प्रकार इसकी जो टॉप स्पीड 78 kmph हो जाती है। इसके acceleration की बात करूँ तो 4.2 सेकंड में यह 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।
इन्हें भी देखें – Nahak Nahak P-14 Electric Bike
Ola को दे रहा टक्कर
टीवीएस मोटर्स का यह मॉडल ओला को पूरी टक्कर दे रहा है। उपभोक्ता इसको खूब पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं। छोटी दुरी को कवर करने के लिए TVS iQube Electric Scooter को लोग ज़्यादा तवज्जो दे रहे हैं।
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
TVS iQube Electric Scooter Specification
- TVS iQube EV में आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगा है।
iQube Electric Scooter के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगाया गया है और रियर में हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर लगा है। - iQube Electric Scooter में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और आधुनिक टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसके साथ आपको TVS iQube App की सुविधा भी मिलती है जिसमे Geo-Facing, Battery Charge Status, Last Parking Location, Navigation Assist और Incoming call जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- साथ ही इसमें क्यू पार्क असिस्ट, रिजेनेटिव ब्रेकिंग और LED Head Light और Tail Light जैसे खूबसूरत फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
- iQube Electric Scooter के साथ कम्पनी 3 साल की वारण्टी और 1 साल की रोड साइड असिस्टेन्स भी दे रही है।
यह भी देखें – Hero Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter Price in India
अभी तक अपने जाना TVS iQube के फीचर्स, टॉप स्पीड, रेंज और स्पेसिफिकेशन के बारे में। अब आप सोच रहे होंगे कि TVS iQube की कीमत क्या होगी। तो अब मैं आपको बताता हूँ कि इस TVS iQube EV की फिलहाल कीमत है 1,00,777 रूपए।
यह भी देखें – Yamaha Electric Scooter
TVS iQube EMI
बहुत से लोग पेट्रोल और Diesel की गाड़ियों से छुटकारा पाना चाहते है ताकि पेट्रोल पर होने वाला उनका खर्चा बच सके। फिर दूसरी समस्या यहाँ ये आती है कि लोगो के पास पर्याप्त धन नहीं होता की वो एकमुश्त उसको अदा कर सकें तो यहाँ पर काम आता है EMI पर व्हीकल खरीदना।
यह भी देखें – Indian Motorcycle of The Year 2022
आइये जाने है TVS iQube को आप किनती EMI पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको TVS Scooter Finance करवाना होगा। जिसकी Down Payment आपको 22,262 रूपए करनी होगी।
- और बाकि बचे 80, 622 रूपए पर आपको TVS Loan दिया जायेगा।
- इस प्रकार 2,251 की राशि देकर आप TVS ELELCTRIC SCOOTER को घर ला सकते है।
- यह लोन आपको 48 महीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
इन्हें भी देखें – Okinawa Okhi 90 Electric Scooter
TVS iQube Booking Price
iQube को आप मात्र 5000 रूपए की न्यूनतम राशि देकर बुक कर सकते हैं।
TVS iQube Booking Process
- सबसे पहले आपको TVS Motors की Official Website पर जाना होगा।
- फिर आपको TVS iQube Electric Scooter को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आप इसके लिए चाहे तो टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं।
- लेकिन अगर आप टेस्ट नहीं लेना चाहते तो इसको इग्नोर करके Book Now पर जाएं।
- अब आप यहाँ पर नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर वेरीफाई मोबाइल नंबर पर जाये।
- आगे आपको पेमेंट प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा।
- पेमेंट ऑनलाइन करनी होगी जो कि आप UPI, Credit Card या Debit Card के माध्यम से कर सकते है।
- अब आपका TVS iQube Electric Scooter बुक हो गया है।
ध्यान दें –
पेमेंट से सम्बंधित किसी भी प्रक्रिया को करते समय सावधानी बरतें ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके।
आशा है TVS ELECTRIC SCOOTER से सम्बंधित यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी। इसी तरह की अन्य जानकारियां जैसे ELELCTRIC SCOOTER, ELELCTRIC BIKE, ELELCTRIC CAR, CHARGING STATIONS से सम्बंधित हमारे वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
FAQ:-
TVS iQube की डाउन पेमेंट कितनी है?
TVS iQube Electric Scooter की डाउन पेमेंट 22,262 रूपए है।
TVS iQube की कीमत क्या है?
TVS iQube की एक्सशोरूम कीमत 1,00,777 रूपए है।
TVS iQube की डाउन पेमेंट कितनी है?
TVS iQube Electric Scooter की डाउन पेमेंट 22,262 रूपए है।
TVS iQube की डाउन पेमेंट कितनी है?
TVS iQube Electric Scooter की डाउन पेमेंट 22,262 रूपए है।
TVS iQube Electric Scooter की EMI कितनी जायेगी
TVS iQube EMI 2251 रूपए 48 महीनो तक देनी होगी।
TVS iQube की बुकिंग प्राइस क्या है?
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग प्राइस 5000 रूपए है।
TVS iQube EV की रेंज कितनी है?
TVS iQube Electric Scooter की रेंज 80 किलोमीटर तक है।
TVS iQube की टॉप स्पीड क्या है?
TVS iQube की टॉप स्पीड 78 kmph है।
TVS किस देश की कम्पनी है?
यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में स्थित है।
Read Also About Electric Cars:-