Tata Concept Curvv Electric Car
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Tata Motors ने भी अपने वाहन उतार दिए हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे Tata Concept Curvv Electric Car की जो कि Tata Nexon के बाद सबसे ज़्यादा पॉपुलर होगा ऐसा माना जा रहा है। 400 से 500 किलोमीटर तक रेंज देने वाली Tata Concept Car की टॉप स्पीड, कीमत और लांच डेट क्या होगी आगे जानते हैं।

हाल ही टाटा ने अपनी नैनो कार को भी मॉडिफाइड करके इलेक्ट्रिक कार बनाने की घोषणा की थी।
यहाँ देखें – Xiaomi Electric Car in India
Tata Concept Curvv Range
टाटा मोटर्स के अधिकारी, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने टाटा की नयी SUV कार के निकट भविष्य में लॉन्च होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा की टाटा कांसेप्ट कर्व टाटा नेक्सन (Tata Nexon) से भी अधिक रेंज दे सकती है इस पर काम चल रहा है। Tata Concept Curvv की Range 400-500 किलोमीटर तक हो सकती है।
ज़रूर देखें – MG ZS EV Facelift Ca
Tata Concept Curvv Top Speed
टाटा कांसेप्ट के प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह एकदम नए कांसेप्ट और नए डिज़ाइन पर आधारित एक नयी SUV कार है। नये वित्तीय वर्ष में इस कार के बारे में घोषणा करते हुए कम्पनी को बहुत ख़ुशी है। कि ये NEXON EV से भी ज़्यादा एडवांस और पॉपुलर होगी। वैसे तो अभी तक Tata Concept Curvv की Top Speed के बारे में कम्पनी के अधिकारी ने खुलकर कुछ नही बताया फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि Tata Concept Curvv Electric Car की टॉप स्पीड 120 kmph से अधिक हो सकती है।
यहाँ देखें – Skoda Electric Car In India
Tata Concept Curvv Price
टाटा कांसेप्ट कर्व का 360 व्यू आपको दीवाना बना सकता है जी हाँ देखने में इतनी ही खूबसूरत है ये कार। लेकिन अगर हम बात करें Tata Concept Curvv Electric Car के price की तो ये लगभग 20 लाख के आसपास हो सकता है। इसका अंदाज़ा हम लगा सकते हैं टाटा नेक्सन की वर्तमान कीमत को देखते हुए। Nexon की कीमत 7 से 13.5 लाख लगभग है।
यहाँ देखें – सबसे सस्ती Electric Car
Tata Concept Curvv Launch Date
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने Tata Concept Electric Car के बारे में उसके डिज़ाइन और रेंज से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि Tata Concept Curvv Electric Car को मार्किट में आने में अभी 2 साल का समय लगेगा। क्योकि एक नए वादे के साथ इस कार को लांच किया जा रहा है कि इस Tata SUV EV Car को पहले से अधिक एडवांस और शानदार बनाया जायेगा।
यहाँ देखें – Tata Tigor New Price in India
आशा है कि Tata Concept Curvv Electric Car से सम्बंधित जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे तो बस अब अगर आप इस Tata Motors की इस SUV Car को लेना चाहते है तो थोडा सा इंतज़ार आपको करना होगा। और जैसे ही Tata Concept Curvv Electric Car Launch होगी तुरंत ये जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट कर दी जायेगी। तो आप बने रहिये हमारे साथ और Bookmark करें इस पेज को।
Read More:-