Tata Motors Investing 15,000 Crore
टाटा मोटर्स भारत में एक अग्रणी वहां निर्माता कंपनी है| और अब यह इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये (Tata Motors Investing 15000 Crore) का निवेश करने जा रही है| टाटा मोटर्स ने TATA NEXON जैसे इलेक्ट्रिक कार को मार्किट में उतार रखा है जो अभी तक काफी पॉपुलर भी है| टाटा मोटर्स अगले 5 सालों में 10 नए इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच करने की योजना बना रहा है| जिनके दाम और फीचर्स काफी अलग हो सकते हैं|

यहाँ देखें – Tata Nano Electric Car Price in India
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने क्या कहा
टाटा मोटर्स के शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Private Equity कंपनी TPG से एक अरब डॉलर collect किये हैं| इस हिसाब से उसका इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार 9.1 अरब डॉलर का बैठता है|
यहाँ देखें – Tata Nano EV Car Range & Top Speed
Aurangabad Mission Green Mobility (AMGM)
Tata Motors के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने औरंगाबाद मिशन फॉर ग्रीन मोबिलिटी (Aurangabad Mission Green Mobility) में कार्यक्रम के दौरान कहा कि charging facilities के साथ electric vehicle के विकास को तेज करने की जरूरत है| इसके लिए Tata Motors ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई| Aurangabad Mission Green Mobility कार्यक्रम में शहर के निवासियों को 101 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी की गयी थी|
यहाँ देखें – सबसे सस्ती Electric Car
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों की राय बदली
वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में लोगों की राय बदली है| देखा गया है कि बहुत से ग्राहक अपने पहले वाहन के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद कर रहे हैं| शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘जिस समय Tata Motors ने इलेक्ट्रिक कार (Tata Motors Investing 15000 Crore) ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लांच की थी तो उस समय पहली कार electric vehicle के रूप में लेने वालों की संख्या 20 से 25 प्रतिशत देखि गयी थी लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई है.’’
यहाँ देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
पीएलआई (Production Linked Incentive) योजना की घोषणा
भारत की केंद्र सरकार ने ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना (PLI Scheme) की शुरुआत की थी| इसके तहत बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियों ने इसके लिए आवेदन भी किया था| भारत की केंद्र सरकार ने आज ऑटो पीएलआई (Auto PLI) के लिए चुनी गयी वाहन निर्माता कंपनियों के नामों का ऐलान कर दिया है|
Auto PLI के लिए चुनी गयी वाहन निर्माता कंपनियों की संख्या 95 है| इसमें Maruti Suzuki India और Hero MotoCorp जैसे कंपनियों के नाम शामिल है| और 75 कंपनियों ऑटो कॉम्पोनेन्ट के लिए मंजूरी मिली है| उसमें Bharat Forge, Sona BLW Precision Forgings, Tata Autocomp Systems, Tata Cummins, Tata Ficosa Automotive Systems, The Hi-Tech Gears, Toyota Industries Engine India, और Toyota Kirloskar के नाम शामिल है|
यहाँ देखें – Hero Electric Scooter
पीएलआई योजना में कितना निवेश हुआ
भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में ऑटो मोबाइल और ऑटो कंपोनेंट के लिए प्रारम्भ की गई पीएलआई योजना (PLI scheme) को बहुत भारी सफलत हुई है और इसके अंतर्गत 74,850 करोड़ रुपये के निवेश (Investment) का प्रस्ताव मिला है जो कि नियोजित लक्ष्य से 76.11 प्रतिशत अधिक है। जबकि भारत सरकार ने अगले 5 साल में केवल 42,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल करने का ही लक्ष्य रखा था (Tata Motors Investing 15000 Crore)|
आशा है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इसको शेयर भी कर सकते है और इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी हम electriccarhut.com अपडेट करते रहते है|
FAQ:-
Question:- पीएलआई योजना (PLI Scheme) क्या है?
Answer:- पीएलआई योजना (Production Linked Incentive) भारत की केंद्र सरकार ने ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है|
Question:-पीएलआई योजना में कितने वाहन निर्माता कम्पनी को मंज़ूरी मिली?
Answer:- PLI Scheme अंतर्गत कुल 95 वाहन निर्माता कम्पनी को मंज़ूरी मिली|
Question:-पीएलआई योजना में तहत कितने रूपए का निवेश का लक्ष्य है?
Answer:- भारत सरकार ने अगले 5 साल में 42,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल करने का ही लक्ष्य रखा था लेकिन 74,850 करोड़ रुपये के निवेश (Investment) का प्रस्ताव मिला है|
Question:-पीएलआई योजना के तहत किन वाहन निर्माता कम्पनी को मंज़ूरी मिली?
Answer:- पीएलआई योजना के तहत Maruti Suzuki India और Hero MotoCorp जैसे वाहन निर्माता कम्पनी को मंज़ूरी मिली|
Read More:-