Tata Nano Plan To Launch Electrical Car in India
Tata Nano Plan To Launch Electrical Car in India, टाटा नैनो देश की सबसे पुरानी सबसे छोटी सस्ती अच्छी कार बनाने वाली कंपनी है। इसकी मांग देश के कोने कोने में रहती है। और अपनी उच्च गुणवत्ता के कारण यह भारत के लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। टाटा नैनो के चाहने वालो की संख्या भारत और भारत के निकटतम पडोसी देशो में खूब है | टाटा नैनो को भरत में काफी प्यार मिला किन्तु कुछ विवादों से भी टाटा नैनो का नाता रहा है|

इसी के चलते 2018 में टाटा मोटर्स के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा था| लेकिन टाटा नैनो अभी भी लोगों के मन में एक अलग ही जगह बना पा रही थी इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स की एक अन्य ब्रांच ELECTRA EV ने टाटा नैनो को दोबारा से पुनर्जीवित करते हुए इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न बनाया है| इसको 2024 वर्ष के अंत तक भारत में लांच किया जायेगा | हो सकता है जब आप इस खबर को पढ़ रहे हो तब तक इसको लांच किया जा चुका हो| आइये जानते है इस कार के बारे में सब कुछ|
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार कीमत | Tata Nano EV Car Price
टाटा नैनो के दाम की अगर बात करूं तो आप इससे भली भांति परिचित होंगे कि टाटा नैनो कभी अपनी गाड़ियों के दाम अधिक नही रखती है। इसलिए आपको बेझिझक देश की कार जो देश मे ही बनाई गई है, को अवश्य ही खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित कीमत (Tata Nano EV Car Price) लगभग 4 से 6 लाख के बीच में हो सकती है लेकिन ये स्पष्ट तभी होगा जब इस कार को कम्पनी के द्वारा लांच कर दिया जायेगा|
टाटा नैनो को लखटकिया कार के नाम से भारत में बहुत प्यार मिला | इस लखटकिया कार को मिडिल क्लास फैमिली के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था ताकि मध्यम वर्गीय परिवार भी इस चार पहिया वहां को अपने घर ला सके|
टाटा नैनो कार रेंज, टॉप स्पीड (Tata Nano EV Car Range & Top Speed)
टाटा नैनो की रेंज 160 किलोमीटर होने की उम्मीद है और टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है| ऐसा इस कार के शुरुआती ट्रायल में देखा गया है| जहाँ तक टाटा नैनो की बात है ये एवरेज में भी नम्बर एक होने वाली है। क्योंकि इसमें जो मोटर लगाई गई है वो बहुत ही अच्छीस्पीड पर चलने वाली ओर कम बिजली खपत करने वाली मोटर है।
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार फीचर्स | TATA NANO Electric Car Features
- Electric power steering
- Air Conditioner
- Front Power Windows
- 72 Volt Electric Motor
- AUX-in
- Multi-Information Display
- Metallic Paint Options
- Central Locking with Remote
- 12V Power Socket
- Bluetooth
टाटा नैनो की मोटर स्पेसिफिकेशन (Tata Nano Electric Car Specification)
अच्छी इलेक्ट्रिक कार के लिए ज़रूरी है की उसमे एक अच्छी पावर की मोटर लगी हो इसीलिए टाटा नैनो ने इसमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है| टाटा नैनो कार में 72 वोल्ट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो कि लिथियम आयन बैटरी है। यह 23 BHP से ज़्यादा की पावर induced करती है|
विशेष
आशा है की आपको इस आर्टिकल (Tata Nano Plan To Launch Electrical Car in India) में एक नयी जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि कोई प्रश्न आपके मन में आया है तो आप कमेंट बॉक्स में उसे टाइप कर सकते है| इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट electriccarhut.com को दुबारा ज़रूर विजिट करें| Tata Nano का इलेक्ट्रिक वर्शन ElectraEV नाम कि कम्पनी पेश करेगी |
Know More:-
Sir please send me car booking details
My state is Maharashtra city in nagpur 440023
Ok dear