Tork Kratos Electric Bike Price | रेंज, टॉप स्पीड, 999 से बुकिंग, फीचर्स, बैटरी

Tork Kratos Electric Bike Price

Tork Motors भारत की एक वाहन निर्माता कम्पनी है। कम्पनी ने अपने दो नए मॉडल Kratos और Kratos R लांच किये हैं। जानते हैं Tork Kratos Electric Bike Price in India. इसके साथ ही हम जानेंगे कि Tork Kratos Electric Bike Booking Online Process, Price, Range, Top Speed क्या रहने वाला है।

Tork Kratos Electric Bike Price
Tork Kratos Electric Bike Images

टॉर्क मोटर्स भारत की एक स्टार्टअप है। टॉर्क मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी महाराष्ट्र के पुणे (Pimpri-Chinchwad) में स्थित है।

इन्हें भी देखें – Oben Rorr Electric Bike

Tork Kratos Range | टॉर्क क्रेटोस रेंज

पुणे स्थित इस इलेक्ट्रिक वाहन कम्पनी ने दो वैरिएंट में (Kratos and Kratos R) लॉन्च की है। दोनों के फीचर्स रेंज और टॉप स्पीड दमदार है। Tork Kratos Range 120 किलोमीटर है और Tork Kratos R की रेंज 180 (IDC Range) किलोमीटर है। रेंज के हिसाब से Tork Kratos Electric Bike Price काफी किफायती नज़र आ रहा है।

इन्हें भी देखें – Hop Oxo Electric Bike

Tork Kratos Top Speed | टॉर्क क्रेटोस टॉप स्पीड

120 किलोमीटर की रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 kmph है। इसमें 7.5kW इलेक्ट्रिक मोटर से पॉवर मिलती है। यह 28 Nm टॉर्क के साथ 10 HP का आउटपुट पॉवर देती है। Kratos महज़ 4 सेकंड के अंतराल में 0-40 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। और ये Tork Kratos Electric Bike Price को देखते हुए काफी सही माना जा रहा है।

इन्हें भी देखें – Indian Motorcycle of The Year 2022 Award

180 किलोमीटर IDC रेंज की Kratos R EV की टॉप स्पीड 105 kmph है। इसमें 9kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है। यह मोटर 38Nm टॉर्क के साथ 12 HP की अधिकतम पॉवर उत्पन्न करती है। Kratos R की मोटर 3.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।

Tork EV ModelTork EV RangeTork EV Top Speed
Kratos120 km100 kmph
Kratos R180 km (IDC Range)105 kmph

इन्हें भी देखें – Electric Hero Splendor

Tork Kratos Battery । टॉर्क क्रेटोस बैटरी

टॉर्क क्रेटोस में 4kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है जो Kratos मोटरसाइकिल को 120 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल चार्ज में देने में समर्थ है। वही दूसरी तरफ Kratos R में इससे हैवी बैटरी लगायी गयी है। जो कि 105 किलोमीटर तक की रेंज देने में समर्थ है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। Tork Kratos Electric Bike को 60 मिनट  में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अगर आप इसको घर पर चार्ज करते हैं तो 4-5 घण्टे में यह फुल चार्ज हो जायेगी मतलब 1 घण्टे में 25 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। अब आगे जानेंगे कि Tork Kratos Electric Bike Price क्या होने वाला है|

इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter

Tork Kratos Booking Process । टॉर्क क्रेटोस की बुकिंग

  • आइये अब जानते है Tork Kratos का booking process-
  • सबसे पहले आपको Tork Motors की ऑफिसियल वेबसाइट booking.torkmotors.com पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Book Now के button को प्रेस करना है।
  • अब एक नया पेज आपके सामने खुलेगा और यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर, पूरा पता, ईमेल अड्रेस और पासवर्ड डालकर रजिस्टर करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आप पेमेंट प्रोसेस (Tork Kratos Electric Bike Price Payment) को पूरा करेंगे।
  • ध्यान दे, Tork Kratos Electric Bike Price Payment करते समय पूरी सावधानी बरतें।
  • अब आपका बुकिंग प्रोसेस पूरा हो चूका है। तय समय में आपको टॉर्क Kratos की डिलीवरी कर दी जायेगी।

इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter

Tork Kratos Electric Bike Price in India | टॉर्क क्रेटोस की कीमत

Tork Kratos की कीमत की अगर बात करें तो इसके फीचर्स को देखते हुए यह भी कोई बहुत ज़्यादा तो नहीं है| आइये जानते है Tork Kratos Electric Bike Price in Pune क्या है और आपके लिए यह कितने में उपलब्ध होगी| साथ ही आप जानेंगे कि Tork Kratos Ex – Showroom Price के साथ State Subsidy कितनी मिल रही है|

PuneKratosKratos R
Ex – Showroom PriceRs. 1,92,499  Rs. 2,07,499  
Fame II Subsidy  Rs. 60,000  Rs. 60,000  
State Subsidy  Rs. 10,000  Rs. 10,000  
Effective Ex – Showroom PriceRs. 1,22,499  Rs. 1,37,499  
Tork Kratos Electric Bike Price in Pune

यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India

Tork Kratos Features | टॉर्क क्रेटोस फीचर्स

  • Tork Kratos में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है|
  • इसमें आपको मल्टी ड्राइव मोड (Eco,City, Sports and Reverse Modes) मिलते है|
  • Regenerate ब्रेकिंग सिस्टम भी इसमें दिया हुआ है|
  • इसमें डे डाइम रनिंग लाइट, नेविगेशन के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी, USB Charging और Anti-Theft System भी दिया गया है|
  • Tork Kratos में सामान रखने के लिए फ्रंट स्टोरेज बॉक्स भी दिया गया है|
  • इन सब फीचर्स  Tork Kratos में Hazard Light, Safe Home Features, Crash Alert, Remote Charging Status और ride analytics भी दिए गए है जो कि Tork Kratos को और भी दमदार बनाते है|

इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India

आशा है Tork Kratos Electric Bike Price से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आयी होगी। और आपने Tork Kratos को खरीदने का मन भी बना लिया होगा। Tork Kratos को आप Tork Showroom से खरीद सकते हैं। इसी तरह के नए इलेक्ट्रिक वाहन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती है। आप इस वेबसाइट को Bookmark कर सकते है।

FAQ:-

क्या Tork Kratos भारतीय कंपनी है?

Tork Kratos  भारत की एक two wheeler स्टार्टअप है|

Tork Kratos की रेंज कितनी है?

Tork Kratos की रेंज 120 किलोमीटर है|

Tork Kratos R की  रेंज कितनी है?

Tork Kratos की अधिकतम रेंज 180 किलोमीटर है|

Tork Kratos की बैटरी कितने kWh की है?

टॉर्क क्रेटोस में 4kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है|

Tork Kratos की  कीमत कितनी है?

फ़िलहाल Tork Kratos की Ex – Showroom कीमत Rs. 1,92,499 और Tork Kratos की Ex – Showroom कीमत Rs. 2,07,499 है| लेकिन सब्सिडी के बाद यह 70,000 रूपए तक कम  हो जाती है |

Read Also About Electric Cars:-

Tata Tigor New Price in IndiaMaruti Suzuki Electric Car
Strom R3 Electric Car Price in IndiaToyota Mirai Electric Car
सबसे सस्ती MG E230 Electric CarMG ZS EV Facelift 
Skoda Electric Car In IndiaKIA EV6 ने जीता European Car of The Year Award 2022
Tata Nano Electric Car Price in India KIA MOTORS FIRST ELECTRIC CAR

About Roma

Hello All, I am ROMA welcomes you all to my website electric-car-hut. I build this website for spreading the information about the Electric Vehicles and its benefits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19th World Car of The Year Award 2023 | Hyundai Ioniq 6 Game Changer 😱GM Overtakes Ford to 2nd Position in US खुशखबरी! 12 राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे 500 EV चार्जर टाटा की ये कार IPL में दिखेगी बार बार | IPL Title Sponsor MG Motors की शानदार कर भारत में लांच | MG Comet EV