Toyota Mirai Electric Car
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार (FCEV) Toyota Mirai Electric Car को भारत में लॉन्च कर दिया है| यह भारत का पहला प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए माहौल तैयार करना है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार जीरो-कार्बन उत्सर्जन का सबसे बेहतर विकल्प हैं।

और हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार (Toyota Mirai EV) पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है इसमें केवल पानी का उत्सर्जन होता है| आइए आगे जानते है इस कार की सभी खासियत के बारे में |
ज़रूर पढ़े:- नितिन गडकरी ने सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन के लिए की नई घोषणा
Toyota Mirai Electric Car Range
Toyota Mirai EV में एक Li-Ion बैटरी और एक विद्युत मोटर भी है| इसमें तीन हाइड्रोजन टैंक हैं, जिनमें एक बार में 5.6 kg hydrogen भरी जा सकती है| 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन में Toyota Mirai hydrogen car 646 किलोमीटर तक जाने का दावा करती है लेकिन देखा गया है कि Toyota Mirai Hydrogen Based Fuel Car 1000 किलोमीटर तक भी जाने में सक्षम है| तो हम कह सकते है कि Toyota Mirai Electric Car Range 646 से 1000 किलोमीटर के बीच में रहने वाली है|
ज़रूर पढ़े:- Tata Motors का इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश
Toyota Mirai Electric Car Price in India
जीरो-कार्बन उत्सर्जन करने वाली Toyota Mirai EV Car की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फ़िलहाल 50,000 डॉलर है जो कि भारतीय मुद्रा के रूप में अगर देखा जाये तो (Toyota Mirai EV Price In India) यह 38 लाख रुपए के लगभग बैठती है|
ज़रूर पढ़े:- भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Toyota Mirai Electric Car Specification
New Toyota Mirai देखने में लग्जरी सेडान की तरह दिखती है| इसमें जगह भी ज़्यादा है और व्हीलबेस भी लंबा है| Toyota Mirai का हाइड्रोजन टैंक बेहतर एर्गोनॉमिक्स के हिसाब से दिया गया है| JBL Music System, 360-degree camera, 12.3-inch touchscreen infotainment system और long lastiing लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ शानदार इंटीरियर भी दिया गया है| यह कार ड्राइविंग के समय बिलकुल आवाज़ नहीं करती है और साइड/स्टीयरिंग भी काफी स्मूथ है|
किसको कार को मिला:- European Car of The Year Award 2022
Toyota Mirai Electric Car Top Speed
इसमें एक हाई प्रेशन हाइड्रोजन फ्यूल टैंक और एक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। Toyota Mirai EV का इंजन हाइड्रोजन (H2O) से पानी और ऑक्सीजन अलग-अलग कर देता है|
Hydrogen Based Fuel Car Toyota Mirai मात्रा 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है और Toyota Mirai Electric Car Top Speed 175 kmph देखी गयी है|
आशा है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए electriccarhut.com को दोबारा विजिट करें और free subscribe भी करें|
ये बाइक भी देखें:- Hop Oxo Electric Bike
FAQ:-
फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी क्या है?
एक Fuel Sell कुशलता से बिजली का उत्पादन करने के लिए हाइड्रोजन या अन्य ईंधन की रासायनिक ऊर्जा का प्रयोग करता है ।
हाइड्रोजन ईंधन सेल बिजली कैसे उत्पन्न करते हैं?
Hydrogen fuel cell हाइड्रोजन और ऑक्सीजन परमाणुओं को मिलाकर बिजली का उत्पादन करते हैं।
हाइड्रोजन से कार कैसे चलती है?
Hydrogen Based Fuel Car में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है| रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए भी हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है| लेकिन अब कुछ वाहनों में भी इसका प्रयोग होने लगा है| भविष्य में हाइड्रोजन ईंधन ऑटोमोबाइल क्षेत्र में क्रांति ला देगा|
Read More:-