Trinity Uranus RS Electric Scooter |  100 किमी रेंज, टॉप स्पीड, कीमत, फीचर्स, बैटरी पैक

#Trinity_Uranus_RS_ Electric_Scooter

Trinity Uranus RS Electric Scooter

पूरी दुनिया इस वक़्त इलेक्ट्रिक वाहन की ओर आकर्षित हो रही है। और नए नए स्टार्टअप भी दुनिया में खुल रहे हैं। जर्मनी की एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कम्पनी ने Trinity Uranus RS Electric Scooter को लॉन्च किया है। जो दिखने में काफी शानदार लगता है। फर्स्ट लुक में ये स्कूटर आपको Bajaj Chetak Electric Scooter की तरह लग सकता है। क्योंकि इसके फ्रंट में एक गोल हेडलाइट दी हुई है।

Trinity Uranus RS Electric Scooter Black Electric Car Hut

ये वो समय है जब पूरी दुनिए पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों से और बढ़ते प्रदुषण से परेशान हैं। ऐसे में आपकी, हमारी और देश की सरकारों की ज़िम्मेदारी बनती है कि पूरी दुनिया में कार्बन का उत्सर्जन कम हो और वातावरण शुद्ध हो सके। तो ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन प्रदुषण को कम करने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

यह भी देखें – LML E-Hyperbike

Trinity Uranus RS Electric Scooter Range । ट्रिनिटी यूरेनस आरएस रेंज

ट्रिनिटी के या बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर तक होगी। कम्पनी ने दावा किया है कि एक बार फूल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।

Trinity Uranus RS Electric Scooter Top Speed । ट्रिनिटी यूरेनस आरएस टॉप स्पीड

Trinity RS इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पॉवरफुल मोटर लगायी गयी है। जो 11kW पीक पॉवर जेनरेट कर सकती है। इस शक्तिशाली मोटर के साथ Trinity Uranus RS Electric Scooter Top Speed  110 kmph होने का दावा कम्पनी की तरफ से किया गया है।

यह भी देखें – Hero Electric Scooter

Trinity Uranus RS Battery Pack । ट्रिनिटी यूरेनस आरएस बैटरी पैक

Trinity Uranus RS में 4.6kWh क्षमता वाला डुअल बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें एक बैटरी 72V क्षमता की और दूसरी बैटरी 32Ah क्षमता की दी गयी है। इस बैटरी पैक के साथ Trinity EV की मोटर आसानी से 11kW की पीक पॉवर जेनरेट कर लेती है।

इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter

Trinity Uranus RS  Driving Modes । ट्रिनिटी यूरेनस आरएस ड्राइविंग मोड्स

ट्रिनिटी यूरेनस आरएस में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
1). Eco Mode (इको मोड) – ट्रिनिटी यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लोकल में आने-जाने के लिए इको मोड (Eco Mode) दिया गया है। इको मोड में ट्रिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 kmph की है।
2). Standard Mode (स्टैण्डर्ड मोड) शार्ट डिस्टेंस के लिए इसमें स्टैण्डर्ड मोड दिया गया है। स्टैंडर्ड मोड में इसकी स्पीड 80 kmph तक हो सकती है।
3). Sports Mode (स्पोर्ट्स मोड) स्पोर्ट मोड में मैक्सिमम 110 kmph की रफ्तार से यह ट्रिनिटी यूरेनस RS इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ सकता है।

Trinity-Uranus-RS-Electric-Scoot-White
Trinity Uranus RS Electric Scoot White

इन्हे भी देखें – Yamaha Electric Scooter

Trinity Uranus RS Features । ट्रिनिटी यूरेनस फीचर्स

  • Trinity Uranus RS इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कुछ कुछ Bajaj Chetak EV स्कूटर से मिलता जुलता है।
  • Trinity Uranus RS इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल हेडलाइट दी हुई है।
  • Trinity Uranus RS Electric Scooter काले और सफेद दो रंग में उपलब्ध है।
  • Trinity Uranus स्कूटर में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, सिंगल पीस सीट, एक फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल, गोल हेडलाइट और मिरर दिए हुए हैं।
  • Trinity Uranus में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए हुए हैं। आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।

रोचक जानकारी – Hop Oxo Electric Bike

Trinity Uranus RS Price । ट्रिनिटी यूरेनस आरएस की कीमत

ट्रिनिटी यूरेनस को फिलहाल जर्मनी के बाजार में ही लॉन्च किया गया है। जर्मनी के बाजार में ट्रिनिटी यूरेनस की कीमत 5,888 यूरो यानी 4,84,800 रुपये रखी गयी है। ट्रिनिटी ईवी स्कूटर अगले महीने से सार्वजानिक बिक्री के लिए जर्मनी में उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग (Trinity Uranus RS Electric Scooter) शुरू हो चुकी है। भारत में ट्रिनिटी यूरेनस RS स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।

इन्हें भी देखें – Nahak Nahak P-14 Electric Bike

आशा है की Trinity Uranus RS Electric Scooter से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। इलेक्ट्रिक कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो और चार्जिंग स्टेशन से सम्बंधित जानकारी हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट की जाती हैं। आप इस वेबसाइट को याद रखें और बार बार विजिट ज़रूर करें। अपनी सुविधा के लिए आप इसको Bookmark भी कर सकते हैं।

FAQ:-

ट्रिनिटी किस देश की कंपनी है?

ट्रिनिटी जर्मनी देश की कंपनी है|

Trinity Uranus RS Electric Scooter की रेंज कितनी हैं?

Trinity Uranus RS Electric Scooter की रेंज 100 किलोमीटर हैं|

Trinity Uranus RS Electric Scooter की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Trinity Uranus RS Electric Scooter की टॉप स्पीड 110 kmph हैं|

Trinity Uranus RS Electric Scooter बैटरी कितने वाट की है?

इसमें 4.6kWh क्षमता वाला डुअल बैटरी पैक लगाया गया है। Trinity Uranus में एक बैटरी 72V क्षमता की और दूसरी बैटरी 32Ah क्षमता की दी गयी है।

ट्रिनिटी यूरेनस RS EV में कितने ड्राइविंग मोड हैं?

ट्रिनिटी यूरेनस आरएस में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं – इको मोड, स्टैण्डर्ड मोड और स्पोर्ट्स मोड|

ट्रिनिटी यूरेनस आरएस की कीमत कितनी है?

ट्रिनिटी यूरेनस आरएस की कीमत 5,888 यूरो यानी 4,84,800 रुपये रखी गयी है।

About Roma

Hello All, I am ROMA welcomes you all to my website electric-car-hut. I build this website for spreading the information about the Electric Vehicles and its benefits.

Check Also

Hero Electric Scooter

HERO ELECTRIC SCOOTER | 5000 DOWN PAYMENT, HERO EL VEHICLE, TWO WHEELER

Hero Electric Scooter Hero motocorp has launched it’s new two wheeler vehicle. Here on this …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19th World Car of The Year Award 2023 | Hyundai Ioniq 6 Game Changer 😱GM Overtakes Ford to 2nd Position in US खुशखबरी! 12 राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे 500 EV चार्जर टाटा की ये कार IPL में दिखेगी बार बार | IPL Title Sponsor MG Motors की शानदार कर भारत में लांच | MG Comet EV