TROUVE H2 Electric Scooter | Hyper Maxi कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स

TROUVE H2 Electric Scooter

बंगलुरु स्थित Trouve Motors ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक नए TROUVE H2 Electric Scooter Hyper Maxi का टीजर जारी किया है और इसकी रेंज लगभग 230 किलोमीटर होने का दावा भी किया गया है। आजकल देखने को मिल रहा है कि भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को ज़्यादा महत्त्व दे रहे हैं। इससे पेट्रोल के दामों का झंझट तो ख़त्म होगा ही बल्कि दुनिया में बढ़ते प्रदुषण को भी नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।

TROUVE H2 Electric Scooter
TROUVE H2 Electric Scooter

इन्हे भी देखें – Hover Electric Scooter 

Trouve मोटर्स एक भारतीय स्टार्टअप है

जब से दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन का कांसेप्ट आया है तभी से दुनिया के सभी वाहन निर्माता कम्पनी इस मौके को भुनाना चाहती हैं। क्योंकि इससे कई क्षेत्रों में विकास के अवसर देखे जा रहे हैं। भारत में सैंकड़ो स्टार्टअप शुरू हुए हैं जो कि Two Wheeler या Four Wheeler का निर्माण कर रहे है। Hyper Maxi Scooter को एक स्पोर्ट्स बाइक बताया जा रहा है। Trouve Motors Company के आधिकारिक तौर पर कहा कि H2 Hyper Maxi पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन और डेवेलोप की जा रही है। डिज़ाइन और डेवेलोप का काम बंगलुरू स्थित  रिसर्च एंड डेेवलपमेंट सेण्टर में किया जा रहा है।

इन्हे भी देखें – Ujaas Electric Scooter

TROUVE H2 Electric Scooter Range

Trouve H2 Hyper Maxi में एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दमदार बैटरी लगायी गयी है। जो 4.8 किलोवाट की शक्ति जेनरेट करेगी और इसका Peak Power 7.9 किलोवाट है। इस दमदार मोटर और बैटरी पैक के साथ TROUVE H2 Hyper Maxi Electric Scooter की रेंज 130 किलोमीटर से 230 किलोमीटर तक होगी।

इन्हे भी देखें – Greta Electric Scooter

TROUVE H2 Electric Scooter Top Speed

कम्पनी ने बताया कि TROUVE H2 Electric Scooter Hyper Maxi की दमदार मोटर इसको 4.3 सेकंड में TROUVE H2 Hyper Maxi को 0-60 kmph की रफ़्तार पर ले आती है। कम्पनी ने ये भी बताया कि ट्रोव की इस स्कूटर के साथ लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दी जायेगी। TROUVE H2 Hyper Maxi Electric Scooter की Top Speed लॉन्च होने के बाद बिलकुल सही बताई जा सकती है। क्योंकि कम्पनी ने अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की है।

इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter

H2 Hyper Maxi Pre Booking

अगर आप Trouve H2 Hyper Maxi को खरीदना चाहते हैं तो आप इसको Trouve Motors Official Website पर प्री-बुक कर सकते हैं। Trouve EV की Official Website पर आप अपना इंटरेस्ट दर्ज करा सकते हैं। लेकिन Trouve Hyper Maxi के लिए प्री बुकिंग्स अगस्त 2022 से शुरू होंगी। और हो सकता है जब आप इस खबर को पढ़ रहे हों तब बुकिंग शुरू भी हो चुकी हो। तो आगे हम जानेंगे Trouve H2 Hyper Maxi Booking Process के बारे में। साथ आपको बता दें कि बुकिंग के बाद 2023 की शुरुआत से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी।

इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter

TROUVE H2 Electric Scooter Booking Process

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Trouve Motors की Official Website www.trouvemotor.com पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको Pre Booking या Book Now पर जाना होगा।
  • अब आप यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर और E-mail ID डालकर रजिस्टर कर सकते हैं।
  • अगर कुछ स्पेसिफिक ammount रखा गया है तो वो भी आपको Pay करना होगा। लेकिन ये आपका बाद में एडजस्ट हो जायेगा।
  • अब आप अपनी पर्सनल डिटेल्स भी भर सकते हैं जैसे कि आपका नाम, पता आदि
  • इसके बाद आपकी pre बुकिंग एक्सेप्ट कर ली जायेगी। और 2023 के शुरुआत में आपको इसकी डिलीवरी कर दी जायेगी।

TROUVE H2 Electric Scooter Features

  • ट्रोव इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक देने वाली है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।
  • ट्रोव मोटर्स के हाइपर मैक्सी में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर दिया जायेगा।
  • TROUVE H2 Hyper Maxi Electric Scooter में Strong ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, नेविगेशन जैसे कई फीचर्स दिए जायेंगे।

यह भी देखें – Hero Electric Scooter

TROUVE H2 Electric Scooter Price

ट्रोव मोटर्स हाइपर मैक्सी की कीमत की अगर बात करें तो कम्पनी की तरफ से इसकी पुष्टि अधिकारिक तौर पर अगस्त 2022 के बाद ही हमे देखने को मिलेगी लेकिन एक अनुमान अगर लगाया जाये तो इस पॉवरफुल मोटर और बेहतरीन फीचर्स के साथ TROUVE H2 Hyper Maxi Price 80 हज़ार से 1 लाख के बीच हो सकता है।

इन्हें भी देखें – Nahak Nahak P-14 Electric Bike

आशा है TROUVE H2 Electric Scooter से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको समझ आई होगी। इसी तरह की इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, कार से सम्बंधित जानकारी कइ लिए आप हमारी वेबसाइट ElectricCarHut.Com को बार बार विजिट करते रहें और इसको Bookmark ज़रूर कर ले ताकि आप इस वेबसाइट को आसानी से खोज सके।

FAQ:-

ट्रोव किस देश की कम्पनी है?

ट्रोव मोटर्स एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है जिसका रिसर्च सेंटर बेंगलुरु में है।

ट्रोव हाइपर मैक्सी की रेंज कितनी है?

ट्रोव हाइपर मैक्सी की रेंज 230 किलोमीटर है।

ट्रोव इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है?

TROUVE H2 Hyper Maxi 4.3 सेकण्ड्स में 0-60 kmph तक की रफ़्तार प्राप्त करने का दावा कम्पनी की तरफ से किया गया है

ट्रोव इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर कितने किलोवाट की है?

ट्रोव इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 4.8 किलोवाट पॉवर की है इसकी Peak Power 7.9 किलोवाट होगी।

About Roma

Hello All, I am ROMA welcomes you all to my website electric-car-hut. I build this website for spreading the information about the Electric Vehicles and its benefits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19th World Car of The Year Award 2023 | Hyundai Ioniq 6 Game Changer 😱GM Overtakes Ford to 2nd Position in US खुशखबरी! 12 राज्यों में HPCL पेट्रोल पंप पर लगेंगे 500 EV चार्जर टाटा की ये कार IPL में दिखेगी बार बार | IPL Title Sponsor MG Motors की शानदार कर भारत में लांच | MG Comet EV