Ujaas Electric Scooter 2022
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में नए स्टार्टअप अपने मॉडल्स लांच कर रहे हैं। उनमे से एक Ujaas Electric Scooter भी है जो हाल ही में कम्पनी ने लॉन्च किया है। भारत में लोग पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों से तंग आकर अब धीरे धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों में रूचि ले रहे हैं। इनमे सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक two wheeler लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों को लोग छोटी दूरी के लिए काफी पसंद कर रहे है। दूसरी तरफ कम्पनिया भी इस बात की ओर ध्यान दे रही है कि लम्बी दूरी के लिए भी वाहनों को तैयार किया जाये।

इन्हे भी देखें – Greta Electric Scooter
Ujaas Electric Scooter Range
दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में Ujaas Electric Scooter आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है क्योंकि इतनी कम कीमत में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छी रेंज भी मिल रही है। Ujaas Electric Scooter Range 75 किलोमीटर तक है। यह एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर का Mileage से सकता है। वैसे Ujaas Electric Scooter फ़िलहाल दो वैरिएंट में मौजूद है एक तो 48V और दूसरा 60V है।
इन्हे भी देखें – Honda Activa Electric Scooter
Ujaas Electric Scooter Top Speed
250 W की मोटर के साथ इसकी टॉप स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। हालाँकि Ujaas eGo La की टॉप स्पीड के बारे में कम्पनी की तरफ से अभी कुछ कहा नहीं गया है।
इन्हे भी देखें – TVS iQube Electric Scooter
Ujaas Electric Scooter Battery
Ujaas eGo La इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 60 वोल्ट और 26Ah की लेड एसिड टाइप है। 60V व 26 Ah वाली इस बैटरी पैक के साथ 250W पावर वाली हब मोटर दी गयी है। Ujaas eGo La की 60V व 26Ah वाली इस बैटरी को चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
यह भी देखें – Hero Electric Scooter
Ujaas eGo La Features
उजास ईगो ला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने काफी अच्छे फीचर्स भी दिए हैं जैसे कि –
- Ujaas eGo La इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट दी गयी है|
- Ujaas eGo La विद्युत् स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर दिए गए हैं।
- साथ ही Ujaas eGo La में रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकैनिज्म, फाइंड माइ स्कूटर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
- आरामदायक सफर के लिए Ujaas कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को लगाया गया है।
- Ujaas eGo La इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस two wheeler निर्माता कंपनी ने अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।
यह भी देखें – Ola Electric Scooter Price In India
Ujaas eGo La Electric Scooter Price
अभी तक हमने जाना इस बेहतरीन EV के ख़ास फीचर्स के बारे में और अब हम जानेंगे इसके कीमत के बारे में।
- 48V Ex-Showroom Price – Rs. 39,774
- 60V Ex-Showroom Price – Rs. 43,974
Ujaas eGo La Electric Scooter Price स्टेट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। Ujaas eGo La On Road Price भी अलग अलग हो सकता है।
इन्हें भी देखें – iVOOMi Electric Scooter Price in India
आशा है Ujaas eGo La Electric Scooter से सम्बंधित ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हम इसी प्रकार की इलेक्ट्रिक वेहिकल से रिलेटेड पोस्ट अपनी वेबसाइट ElectricCarHut.Com पर अपडेट करते रहते हैं। आप हमारी वेबसाइट को दुबारा विजिट ज़रूर करें और इसको Bookmark ज़रूर कर ले ताकि बाद में आसानी से आप इसको एक्सेस कर सकें।
Read Also About Electric Cars:-