देश में पहली बार चलेगी एयर कंडीशंड डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस
डिजिटल टिकटिंग, CCTV कैमरा और इमरजेंसी की स्थिति के लिए पैनिक बटन जैसी सुविधाएं होगी।
एयर कंडीशंड इलेक्ट्रिक बसों का किराया सामान्य एयर कंडीशंड बसों के समान होगा
BEST के जनरल मैनेजर ने कहा कि "31 मार्च तक ऐसी लगभग 20 बसें आनी हैं।"
दिसंबर तक इन बसों की संख्या 20 से बढ़कर 200 तक हो जाएगी।
ये बसें दक्षिण मुंबई और उप नगरों में चलाई जाएंगी।
इस वर्ष 15 वर्ष से अधिक पुराने लगभग नौ लाख व्हीकल्स सड़कों से हट जाएंगे।
Ashok Leyland की सब्सिडियरी Switch Mobility इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई कर रही है।