EV को ड्राइव के बाद ठंडी, हवादार जगह में रखें | इलेक्ट्रिक व्हीकल को कड़ी धूप में नहीं रखें |
ड्राइव करने के बाद Li-Ion बैट्री बहुत गर्म रहती है, जिसे ठंडा होने में वक्त लगता है| ड्राइव करने के 45 मिनट बाद ही चार्ज करें |
EV में स्पार्क हो तो नज़रअंदाज़ न करें, शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बन सकता है|
चार्जिंग केबल में कोई खुला तार नहीं होना चाहिए | अनट्रेंड मैकेनिक
से
EV की सर्विस नहीं कराएं|
चार्जिंग के लिए कंपनी के चार्जिंग केबल और एडॉप्टर का ही इस्तेमाल करें|
EV की बैटरी को गीले कपड़े या क्लीनर से साफ न करें|
इन बातों के ध्यान रखकर आप EV में आग की समस्या से बच सकते हैं|
इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं |
ElectricCarHut.Com