होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया कर्नाटक के नारसापुरा में एक यूनिट सेट करने का प्लान कर रही है|
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया कर्नाटक के नारसापुरा में एक यूनिट सेट करने का प्लान कर रही है|
Honda Motorcycle and Scooter India, Private Limited अगले साल 2 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करेगी|
"भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तेजी से बढ़ रही है और हमारा लक्ष्य देश का सबसे अच्छा ईवी बिजनेस स्ट्रक्चर बनाना है|"- CEO Atsushi Ogata
अगले वित्त वर्ष में कंपनी नारसापुरा यूनिट से 2 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च कर सकती है|
दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रोजेक्ट “विद्युत्” के तहत लांच किया जायेगा|
ये बैटरी भारत के Honda Mobile Power Pack E द्वारा संचालित होगी|
दोनों ही Mid-Range के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे|
इनमे से एक में फिक्स्ड बैटरी होगी और दुसरे में स्वैपेबल बैटरी मिलेगी|
Localization पर जोर डालते हुए व्हीकल के मुख्य कंपोनेंट्स जैसे बैटरी और दूसरे क्रिटिकल पूर्जों का प्रोडक्शन भी इसी यूनिट में होगा|
इसके अलावा कम्पनी पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन और अन्य स्थानों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगा|
साल 2030 तक कंपनी का लक्ष्य 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन करने का है|