Xiaomi Electric Car in India
सुनने में भले ही थोडा अजीब लगे लेकिन आपने सही सुना है Xiaomi Electric Car in India जल्द ही लॉन्च होने वाली है। Mi अभी तक मोबाइल की दुनिया में अपना दबदबा बनाने में कायम है। लेकिन अब इसने इलेक्ट्रिक ऑटो सेक्टर में भी अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं। आगे हम इस पेज पर जानेंगे Mi Electric Car Launch Date, भारत में Mi EV CAR कब तक लॉन्च होगी।

Xiaomi Electric Car Launch Date
Xiaomi के CEO Lie Jun ने कहा कि कार का प्रोटोटाइप 2022 के तीसरे पखवाड़े में पेश किया जा सकता है। लेकिन Mi Electric Car Lanuch Date को अभी क्लियर नहीं किया गया है। फिर भी Xiaomi की कोशिश होगी कि शिओमि की पहली कार (Xiaomi Electric Car in India) 2024 तक लांच कर दी जाये।
यहाँ देखें – Tata Nano Electric Car Price in India
सलाना कारों का उत्पादन करेगा
Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कार निर्माण के क्षेत्र में अभी तक 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। जिससे कि Mi Electric Car निर्माण के लिए मूलभूत ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। इंफ्रास्ट्रक्चर जितना अच्छा और मज़बूत होगा उत्पादन उतना है अच्छी क्वालिटी का होगा। Xiaomi Company का कहना है कि कंपनी सालाना 3 लाख कारों का उत्पादन करेगी। और उसके बाद Xiaomi Electric Car in India हमे देखने को मिल सकती है।
यहाँ देखें – भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
2026 तक ग्राहकों के लिए होगी उपलब्ध
Xiaomi ने कुछ समय पहले ही “Xiaomi EV” के नाम से एक रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। जिससे ये क्लियर हो गया था कि xiaomi electric vehicle सेगमेंट में अपनी रूचि बढ़ा रहा है। इसी के साथ साथ हमे अन्य टेक कंपनियों के भी रजिस्ट्रेशन देखने को मिले जैसे कि ओप्पो, एप्पल, गूगल आदि कम्पनियां। Lei Jun ने कहा कि वर्ष 2026 तक xiaomi electric car ग्राहकों के लोए मार्किट (Xiaomi Electric Car in India) में उपलब्ध होगी। और आपूर्ति के लिए सालाना 3,00,000 कारों का उत्पादन प्लांट भी लगाया जायेगा।
ज़रूर देखें – MG ZS EV Facelift Car
Xiaomi Electric Car Range
Xiaomi EV के द्वारा बनायीं जाने वाली Xiaomi Electric Car की रेंज 200 किलोमीटर से 400 किलोमीटर के बीच में हो सकती है। यह निर्भर करेगा की कि उसमे कितने पॉवर का बैटरी सेट लगा होगा। अगर नार्मल पॉवर का बैटरी सेट लगा होगा तो यह 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है लेकिन अगर ज़्यादा पॉवर का बैटरी सेट लगाया तो 400 किलोमीटर तक भी इसकी रेंज जा सकती है।
यहाँ देखें – Skoda Electric Car In India
Xiaomi Electric Car Top Speed
Xiaomi EV Car में टॉप स्पीड की अगर बात करूँ तो यह कम से कम 150 kmph से 200 kmph तक भी हो सकती है। यह भी निर्भर करता है की इसमें कितने kwh की मोटर लगी है। Xiaomi Electric Car in India की शुरुआती स्पीड 0-100 kmph तक जो होगी वो 10 second के समय में ही प्राप्त कर सकती है।
किसको कार को मिला:- European Car of The Year Award 2022
Xiaomi Electric Car Price in India
अब बात करते हैं Xiaomi Electric Car Price in India की तो यह अनुमान जताया गया है कि इसका दाम 16,000 डॉलर रखा जा सकता है। लेकिन अगर भारतीय मुद्रा में Xiaomi Electric Car Price in India को देखें तो यह 12 लाख रुपये बैठता है। तो यह आपके बजट वाली कार भी हो सकती है।
आशा है कि Xiaomi Electric Car in India के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। इसी तरह की जानकारी हम electriccarhut.com पर अपडेट करते रहते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन से जुडी सभी जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।
यहाँ देखें – सबसे सस्ती Electric Car
FAQ:-
क्या शिओमि इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाला है?
जी हाँ, शिओमि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी काम रहा है और जल्द ही इलेक्ट्रिक कार लांच करेगा।
शिओमि की पहली इलेक्ट्रिक कार कब तक लांच होगी?
2024 तक शिओमि की पहली इलेक्ट्रिक कार लांच हो जायेगी।
शिओमि इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को कब तक उपलब्ध होगी?
2026 तक ग्राहकों को शिओमि इलेक्ट्रिक कार मार्किट में उपलब्ध करा दी जायेगी।
शिओमि इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या होगी?
16,000 रूपए इसकी कीमत हो सकती है।
शिओमि एक साल में कितनी इलेक्ट्रिक कार बनाएगा?
3,00,000 शिओमि इलेक्ट्रिक कार सालाना।
Read More:-